Earthquake: मणिपुर में कांपी धरती महसूस हुए भूकंप के झटके, 4.9 दर्ज की गई तीव्रता
Earthquake: मणिपुर में भूकंप के तेज झटके से धरती कांप उठी. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, मणिपुर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए.
Earthquake: मणिपुर में आज (31 जनवरी) सुबह-सुबह तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे डर कर लोग घरों के बाहर निकल आए. हालांकि अभी तक किसी भी जान माल के नुकसान की सूचना नही मिली है. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.5 थी. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया कि राज्य के कमजोंग इलाके में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, भूकंप के झटके सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर महसूस हुए. भूकंप की डेप्थ 67 किलोमीटर गहराई में दर्ज की गई. इससे पहले रात 10 बजकर 15 मिनट पर अंडमान में भी भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता 4.9 दर्ज की गई थी.
जानें भूकंप आने की वजह?
अर्थ के अंदर कुल 7 प्लेट्स होती हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं. जब ये प्लेट्स एक दूसरे से ज्यादा टकराती हैं तो उस जोन को फॉल्ट लाइन कहलाता है. ऐसे ही जब ये बार बार टकराती है तो कोने मुड़ जाते हैं, तब ज्यादा दबाव बनता है. जिसकी वजह से प्लेट्स टूटने लगती हैं. इससे अंदर भरी हुई गैस बाहर आने का रास्ता ढूढंती है और उनसे होने वाले डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है.
कल भी आया था भूकंप
कल (30 जनवरी) गुजरात के कच्छ जिले में भूकंप आया था. भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान (ISR) ने इस बात की जानकारी दी कि भूकंप सुबह 4.2 की तीव्रता का था. हालांकि भूकंप से किसी के जान और संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली थी. आईएसआर ने गांधीनगर स्थित अपनी वेबसाइट पर बताया कि भूकंप सुबह छह बजकर 38 मिनट पर 4.2 तीव्रता के साथ महसूस किया था. जिसका केंद्र कच्छ में दुधई गांव से 11 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में था. कच्छ अहमदाबाद से लगभग 400 किमी दूर है.
ये भी पढ़ें- Budget Session 2023: 'भारत के बजट पर पूरी दुनिया की नजर,' बजट सत्र की शुरुआत से पहले बोले पीएम मोदी