पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणाम के बाद भड़की भारी हिंसा को लेकर आरोपियों के ऊपर कार्रवाई का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है. एक तरह जहां केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य से हिंसा पर रिपोर्ट मांगी है तो वहीं दूसरी तरफ मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर राज्य सरकार की तरफ से पूरे मामले में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट देने की मांग हुई है.
महिलाओं के खिलाफ हिंसा पर महिला आयोग सख्त
इस बीच, बंगाल के नंदीग्राम में महिलाओं के खिलाफ हुई हिंसा को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस पर स्वत: संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की जांच की मांग की है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने कहा कि कि डीजीपी को लिखे पत्र में चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने फौरन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने आगे बताया कि चेयरपर्सन रेखा शर्मा के नेतृत्व में एक दल जांच के लिए राज्य का दौरा करेगा.
हिंसा पर ममता ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक
इस बीच, चुनाव में तीसरी बार बंगाल में बड़ी जीत के साथ वापसी करने वाली टीएमसी सुप्रीमो और राज्य की कार्यवाहक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार राज्य के आला अधिकारियों के साथ हिंसक घटनाओं को लेकर बैठक बुलाई है. इस बैठक में मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी और कोलकाता के पुलिस आयुक्त को बुलाया गया है.
बंगाल हिंसा के बाद पहली बार पहुंचे नड्डा
इधर, बंगाल हिंसा के बाद पहली बार राज्य में दो दिवसीय दौर पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- “पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणाम के बाद जो घटनाएं हमने देखी उसने में दुखी और हैरान किया है. मैंने ऐसी घटनाओं के बारे में भारत के बंटवारे के वक्त सुनी थी. हमने स्वतंत्र भारत में चुनाव परिणाम के बाद कभी ऐसी असहिष्णुता नहीं देखी.”