नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने शुक्रवार को दावा किया कि जम्मू-कश्मीर में पार्टी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को मिलाद-उन-नबी के मौके पर नमाज पढ़ने के लिए उनके आवास से बाहर जाने से रोक दिया गया. एनसी के मुताबिक, फारुख अब्दुल्ला हजरतबल दरगाह जाना चाहते थे. वहीं इस मामले पर टिप्पणी के लिए प्रशासन का कोई अधिकारी उपलब्ध नहीं हो सका.


नेशनल कॉन्फ्रेंस ने ट्वीट किया


नेशनल कॉन्फ्रेंस ने ट्वीट किया, ‘‘जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पार्टी अध्यक्ष डॉ. फारुक अब्दुल्ला के आवास को अवरुद्ध कर दिया है और उन्हें नमाज पढ़ने के लिए दरगाह हजरतबल जाने से रोक दिया. जेकेएनसी खासकर मिलाद-उन-नबी के पवित्र अवसर पर प्रार्थना के मौलिक अधिकार के उल्लंघन की निंदा करता है.”


पैगम्बर मोहम्मद की जयंती पर मनाया जाता है मिलाद-उन-नबी


गौरतलब है कि लोकसभा में श्रीनगर का प्रतिनिधित्व करने वाले फारुक अब्दुल्ला डल झील के किनारे स्थित हजरतबल दरगाह पर जाकर नमाज पढ़ने वाले थे. पैगम्बर मोहम्मद की जयंती के अवसर पर मिलाद-उन-नबी मनाया जाता है. इसे इस्लामी कैलेंडर के तीसरे माह रबी-अल अव्वल में मनाया जाता है.


ये भी पढ़ें

पैगंबर मोहम्मद के कार्टून के खिलाफ भोपाल में बड़ा प्रदर्शन, शिवराज बोले- शांति भंग करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे

ICMR का दावा- कोरोना से बचाव में भी कारगर साबित हो सकती है BCG वैक्सीन, बुजुर्गों के लिए भी है असरदार