उमर अब्दुल्ला के MLA ने कहा, पत्थरबाजी के पीछे सुरक्षा एजेंसियों और RSS का हाथ
जम्मू-कश्मीर के मेंढर से नेशनल कांफ्रेंस विधायक जावेद राणा ने कहा कि आरएसएस और कुछ केंद्रीय एजेंसियों के द्वारा समर्थन प्राप्त पत्थरबाजों ने स्कूल बस पर पत्थर फेंके.
![उमर अब्दुल्ला के MLA ने कहा, पत्थरबाजी के पीछे सुरक्षा एजेंसियों और RSS का हाथ National Conference NC MLA Javed Rana Says RSS responsible for stone pelting in Kashmir उमर अब्दुल्ला के MLA ने कहा, पत्थरबाजी के पीछे सुरक्षा एजेंसियों और RSS का हाथ](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/05/04093432/Javed-Rana.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजी के लिए नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) के एक विधायक ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) और सुरक्षा एजेंसियों को जिम्मेदार ठहराया है. उमर अब्दुल्ला की पार्टी के विधायक जावेद राणा ने कहा कि जम्मू कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं और पत्थरबाजी के पीछे देश की कुछ सुरक्षा एजेंसियां और आरएसएस का हाथ है. पत्थरबाजों से हमारा कोई रिश्ता नहीं ये सब सुरक्षा एजेंसियों की करतूत है.
हाल ही में शोपियां में एक स्कूल बस पर हुई पत्थरबाजी का जिक्र करते हुए मेंढर से विधायक राणा ने कहा, ''आरएसएस और कुछ केंद्रीय एजेंसियों के द्वारा समर्थन प्राप्त पत्थरबाजों ने स्कूल बस पर पत्थर फेंके.'' उन्होंने कहा कि वादी में मौजूदा तनाव के लिए भी आरएसएस और सुरक्षा एजेंसी जिम्मेदार है.
आपको बता दें कि शोपियां जिले में दो मई को कुछ अराजक तत्वों ने एक स्कूल बस पर पथराव किया था, जिसमें दो बच्चे घायल हो गए थे. बच्चों पर हुए हमले की चौतरफरा आलोचना हो रही है. जावेद राणा ने आगे कहा कि मैं पीएम मोदी को बताना चाहता हूं कि कुछ सरकारी एजेंसियां है जो आतंकवाद के साथ हाथ मिलाकर कश्मीर घाटी में गड़बड़ी जैसे हालात पैदा कर रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)