जम्मू: जम्मू-कश्मीर बैंक से नियमों को ताक पर रख 177 करोड़ का लोन लेकर इस पैसे को ना चुकाने वाले नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता अब्दुल रहीम राथर के बेटे हिलाल राथर की जमानत अर्जी को अदालत ने खारिज किया है. वहीं एंटी करप्शन ब्यूरो का कहना है कि हिलाल राथर ने बैंक से लिए हुए पैसे से कपिल शर्मा और सुनिधि चौहान जैसे कलाकारों के शो को स्पॉन्सर किया था.
एंटी करप्शन ब्यूरो की माने तो जम्मू कश्मीर बैंक से 177 करोड़ रुपए का ऋण लेकर ना लौटाने के आरोपी हिलाल राथर ने इस पैसे का इस्तेमाल फ्लैट बनाने के बजाए सैर सपाटे और शो स्पॉन्सर करवाने के लिए किया. गौरतलब है कि हिलाल राथर को एंटी करप्शन ब्यूरो ने 16 जनवरी को गिरफ्तार किया था और अगले दिन उसे कोर्ट में ने उसे 7 दिन के रिमांड पर भेजा था. उसके बाद लगातार हिलाल अपनी जमानत के लिए कोशिशें कर रहा है, लेकिन अदालत ने उसकी जमानत याचिका को एक बार फिर खारिज कर दिया है.
एंटी करप्शन ब्यूरो की मानें तो अब तक की जांच में खुलासा हुआ कि हिलाल ने फ्लैट बनाने के लिए जो लोन लिया था उस पैसे का इस्तेमाल हिलाल राथर ने हास्य कलाकार कपिल शर्मा और गायिका सुनिधि चौहान के शो को स्पॉन्सर करने के लिए किया है. जांच में खुलासा हुआ है कि हिलाल ने बैंक से लिये पैसे का इस्तेमाल अपनी टी 20 क्रिकेट टीम को टूर्नामेंट खिलाने के लिए किया था.
ये भी पढ़ें-
INDVsNZ 1st ODI Live Updates: न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में जीता टॉस, गेंदबाजी करने का फैसला किया