नई दिल्ली: कोरोना की वैक्सीन के लिए बनी नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन की वैक्सीन कंपनियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आज बैठक हुई. इस बैठक का मकसद था वैक्सीन के ट्रायल की ताज़ा स्थिति का पता लगाना. कमेटी जानना चाहती थी की भारत में चल रहे तीनों वैक्सीन हयूमन ट्रायल कहां तक पहुंचे हैं. साथ ही सेफ्टी और अभी तक एफीकेसी क्या है. वहीं वैक्सीन के ट्रायल में और कितना समय लगेगा और यह कब तक तैयार हो सकती है.


इस बैठक में नीति आयोग के सदस्य और एक्सपर्ट ग्रुप के अध्यक्ष डॉ वी के पॉल, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी सचिव रेणु स्वरूप, फार्मा सचिव पी डी वाघेला और आईसीएमआर के डीजी डॉ बलराम भार्गव शामिल थे.


इस बैठक में Serum Institute of India, Pune,  भारत बायोटेक (Bharat Biotech), हैदराबाद; Zydus Cadila, Ahmedabad; Gennova Biopharmaceuticals, Pune; and Biological E, Hyderabad. शामिल हुए.


यह भी पढ़ें:


गुजरात कैडर के आईपीएस राकेश अस्थाना बने BSF के महानिदेशक