नई दिल्ली: कोरोना वायरस के वैक्सीन के प्रबंधन को लेकर बुधवार को नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप की पहली बैठक हुई. यै बैठक नीति आयोग के सदस्य डॉ वी के पॉल की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में कोरोना के वैक्सीन की उपलब्धता और उसके वितरण तंत्र को सुनिश्चित करने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी.


ये विशेष समिति टीका विकसित होने के बाद उसके प्रबंधन, वितरण और कोल्ड चेन क्रियान्वयन और टीका देने वाले लोगों को प्रशिक्षित करने को प्राथमिकता देने के पहलुओं पर रणनीति तैयार करेगी.


इससे पहले मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी थी, “नीति आयोग के सदस्य, डॉ वी के पॉल की अध्यक्षता में टीका प्रशासन पर विशेषज्ञ समिति कोविड-19 टीके की खरीद एवं प्रबंधन के क्रियान्वयन एवं नैतिक पहलुओं पर विचार करने के लिए 12 अगस्त को बैठक करेगी.”


आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने पिछले मंगलवार को कहा था कि कोविड-19 के दो संभावित टीकों के मानवीय क्लिनिकल परीक्षण का पहला चरण पूरा हो गया है और परीक्षण दूसरे चरण में पहुंच चुका है. इस टीके को भारत बायोटेक, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और जाइडस कैडिला लिमिटेड के साथ मिलकर स्वदेश में ही विकसित कर रहा है.


भारत में पिछले 24 घंटे में 61 हजार नए केस


भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 60963 नए मामले सामने आए और 834 मौतें हुईं. ये आंकड़ा दुनिया में सबसे ज्यादा है. अमेरिका और ब्राजील में बीते दिन क्रमश: 52,956 और 54,923 नए मामले आए हैं. देश में अबतक 23 लाख 29 हजार 638 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 46,091 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 16 लाख 39 हजार लोग ठीक भी हुए हैं.


Coronavirus: भारत में आज ठीक हुए 56 हजार से ज्यादा मरीज, 70% के पार हुआ रिकवरी रेट