(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Indian National Flag: दिल्ली-यूपी में फहरेंगे तेलंगाना में तैयार हुए तिरंगे झंडे
Telangana Made National Flag: 1200 महिलाओं समेत सैकड़ों हथकरघा कारीगर तैयार कर रहे हैं तिरंगा झंडा. तेलंगाना सरकार एक करोड़ तिरंगों का वितरण करेगी, सिर्सिल्ला में सबसे ज्यादा झंडे तैयार हो रहे हैं
Telangana flag in Delhi UP: आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश में जोर शोरों से मनाया जाएगा. इसकी तैयारी भी जोरों से चल रही है. हर घर तिरंगा अभियान की एक झलक ऐसी भी बन रही है कि दिल्ली-यूपी के लोग तेलंगाना के हथकरघा कारीगरों के झंडे फहरलाएंगे.
तेलंगाना सरकार ने एक करोड़ तिरंगा वितरण की घोषणा की है. इस कारण हर हैंडलूम कारीगर अधिक से अधिक झंडे बनाने में जुटा हुआ है. इन कारीगरों में 1200 से अधिक महिलाएं भी शामिल हैं. सबसे ज्यादा झंडे सिर्सिल्ला में तैयार हो रहे हैं. क्योंकि पूरे राज्य में सबसे अधिक हथकरघा कारीगर इसी क्षेत्र में काम करते हैं.
15 अगस्त की तैयारी में जुटे अधिकारी
आजादी के 75 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव आने वाले दशकों तक याद रहेगा. क्योंकि केंद्र व राज्य सरकारों के आह्वान पर पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. मंत्रियों से लेकर अधिकारियों तक 15 अगस्त की तैयारी में जुटे हैं.
शिक्षण संस्थान, समाजसेवी संगठनों के साथ-साथ गली-मोहल्ले में भी आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. इस जश्न की वजह से तेलंगाना के हथकरघा कारीगर इन दिनों झंडे बनाकर कमाई भी कर रहे हैं. दूसरी तरफ भारत के प्रति अपनी देशभक्ति दिखाने का मौका भी मिल रहा है.
1200 महिलाएं समेत सैकड़ों पुरुष अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर यह झंडे तैयार कर रहे हैं. पूरे राज्य में 38588 पावरलूम हैं जिनमें सबसे अधिक हैंडलूम 28494 सिर्सिल्ला में हैं. 4116 मशीन के साथ नलगोंडा जनपद दूसरे स्थान पर झंडे तैयार कर रहा है. कारीगरों के पास तेलंगाना सरकार के एक करोड़ झंडों के आर्डर के साथ उत्तर प्रदेश और दिल्ली जैसे राज्यों के भी आर्डर हैं.
ये भी पढ़ें-