नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति को एक ‘‘भविष्योन्मुखी’’ दस्तावेज करार दिया जिसमें नागरिकों के हितों को सर्वोपरि रखा गया है.


उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति एक स्वस्थ भारत, जिसमें गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल तक सभी की पहुंच हो, बनाने के हमारे प्रयासों में एक ऐतिहासिक क्षण है.’’ मोदी ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 विस्तृत एवं भविष्यवादी है, जिसमें नागरिकों के हितों को सर्वप्रथम एवं सर्वोपरि रखा गया है .’’ केंद्रीय कैबिनेट ने कल राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति को मंजूरी दी थी और इसे स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने आज संसद में जारी किया.