नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति सभी को नि:शुल्क दवाएं और ‘‘निश्चित’’ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगी और इसका मकसद स्वास्थ्य पर आने वाला खर्च कम करना है .
उन्होंने कहा कि नई नीति ‘‘रोकथाम और बढ़ावा देने वाले’’ स्वास्थ्य देखभाल को बढ़ावा देती है और इसमें रोगों के उन्मूलन के लिए ‘‘लक्ष्योन्मुखी’’ प्रतिबद्धता है जिसके लिए क्रियान्वयन का खाका भी खींचा गया है .
मंत्री ने कहा कि नई स्वास्थ्य नीति के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य देखभाल मानक संगठन का सृजन किया जाएगा, जो स्वास्थ्य देखभाल के लिए दिशानिर्देश और प्रोटोकोल तैयार करेगा. उन्होंने कहा कि विवादों और शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए एक अलग सशक्त न्यायाधिकरण की स्थापना का भी प्रावधान है .