Congress Protest on Sonia ED Interrogation: कांग्रेस (Congress) की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से ED की पूछताछ पर राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने नाराजगी जताई है. अशोक गहलोत ने जांच एजेंसी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि ईडी ने देश में आतंक मचा रखा है. आज दूसरे राउंड की पूछताछ के लिए ईडी ने सोनिया गांधी को बुलाया है. कांग्रेस नेता की तबीयत को ध्यान में रखते हुए ईडी ने पूछताछ की विशेष तैयारी की है. वहीं, कांग्रेस आज भी पूछताछ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है.


इसी के तहत राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा, ''एजेंसियों की साख खराब हो रही है. हर कोई डरा हुआ है कि कब रेड हो जाएगी. रेड जब होती है तब पूरी तरह पक्का हो जाता है, तंग करते हैं, कुछ मिलता भी नहीं, एजेंसियों की विश्वसनियता खत्म हो रही है, ईडी ने देश में आतंक मचा रखा है.'' अशोक गहलोत ने आगे कहा, ''ईडी के पास बहुत पॉवर है, एजेंसी अपने को अलग मान रही है, पहले राहुल गांधी को पांच बार बुलाया अब सोनिया जी को बार-बार बुला रही है.''


यह भी पढ़ें- National Herald Case Live: ईडी ऑफिस पहुंचीं सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका गांधी भी साथ, अशोक गहलोत ने किया ये सवाल


प्रशासन ने ऐसे किए हैं इंतजाम


बता दें कि इससे पहले जब गुरुवार को ईडी ने सोनिया गांधी से पूछताछ की थी तब भी कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध जताते हुए प्रदर्शन किए थे. राहुल गांधी से भी पूछताछ के समय ऐसा हुआ था. कांग्रेस राहुल और सोनिया से जांच एजेंसी की पूछताछ के खिलाफ प्रदर्शनों को सत्याग्रह कह रही है और आज भी देशभर में इसे करने के लिए पहले ही कह चुकी है. हालांकि, दिल्ली में सोनिया गांधी के आवास के बाहर और कांग्रेस दफ्तर पर प्रशासन से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और राजधानी दिल्ली स्थित राजघाट के आसपास धारा 144 लगाई गई है. 


यह भी पढ़ें- National Herald Case: 36 सवालों की लिस्ट, देर शाम तक पूछताछ... जानें सोनिया गांधी से सवाल-जवाब पर ED की क्या है तैयारी