Monsoon Session: यंग इंडियन ऑफिस सील करने पर आज संसद में हंगामे के आसार, कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में बनेगी रणनीति
National Herald Case: कांग्रेस ने राज्यसभा और लोकसभा के अपने सभी सांसदों की बैठक बुलाई है. बैठक सुबह 9:45 बजे संसद परिसर में होगी.
Young Indian Office Sealed: संसद (Parliament) में आज एक बार फिर हंगामा होने के आसार हैं. संसद के दोनों सदनों में कांग्रेस (Congress) गुरुवार को कांग्रेस मुख्यालय (Congress Headquarter) और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के निवास 10 जनपथ के बाहर दिल्ली पुलिस तैनाती और ईडी द्वारा यंग इंडियन के ऑफिस को सील किए जाने के मुद्दे उठा सकती है. पार्टी में इन दोनों ही मुद्दे को लेकर काफी रोष है. इसी पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस ने राज्यसभा और लोकसभा के अपने सभी सांसदों की बैठक बुलाई है. बैठक सुबह 9:45 बजे संसद परिसर में हो रही है. कांग्रेस इन मुद्दों पर स्थगन प्रस्ताव ला सकती है.
बुधवार को संसद के दोनों में हुआ हंगामा
इससे पहले संसद के दोनों सदनों में बुधवार को नेशनल हेराल्ड दफ्तर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) के छापे के बाद कांग्रेस ने ईडी और अन्य केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. इसके चलते दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित हुई.
बुधवार शाम को कांग्रेस ने किया ये दावा
हालांकि बुधवार शाम को कांग्रेस मुख्यालय और सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ के बाहर के आस पास अचानक पुलिस की तैनाती बढ़ गई. कांग्रेस ने दावा किया कि दिल्ली पुलिस ने उसके मुख्यालय से जुड़े मार्ग को बंद कर दिया है. दूसरी तरफ, पुलिस का कहना है कि ऐसी सूचना मिली थी कि कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदर्शनकारी जमा हो सकते हैं, इसलिए ऐहतियातन यह कदम उठाया गया ताकि कोई अवांछित परिस्थिति न पैदा हो. आज इस मुद्दे पर संसद में हंगामा हो सकता है.
ईडी ने नेशनल हेराल्ड दफ्तर किया सील
प्रवर्तन निदेशालय (ED)ने बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस के स्वामित्व वाले नेशनल हेराल्ड कार्यालय (National Herald Office) में मौजूद यंग इंडियन के दफ्तर (Young Indian Office) को अस्थायी रूप से सील कर दिया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह कार्रवाई ईडी द्वारा धनशोधन मामले (Money Laundering Case) की जांच के सिलसिले में की गई है.
यह भी पढ़ें:
New CJI: कौन हो देश का अगला चीफ जस्टिस? कानून मंत्रालय ने CJI एन वी रमना को लिखा पत्र