National Herald Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने एक बार फिर कल कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की पेशी होने वाली है. सोमवार को होने वाली इस पेशी के लिए कांग्रेस (Congress) एक बार फिर बड़े प्रदर्शन की तैयारी कर रही है. देश भर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता दिल्ली आ रहे हैं. उनमें से कई पार्टी दफ्तर में जमा होने लगे हैं और रात वहीं गुजारने की योजना है. बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े कथित धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होने की अनुमति मांगी थी.


कांग्रेस नेता ने गुरुवार को ईडी को पत्र लिखा था और सुनवाई टालने का कारण अपनी मां सोनिया गांधी के स्वास्थ्य का हवाला दिया. ईडी ने कांग्रेस नेता के अनुरोध को उनके पत्र के कुछ घंटों बाद स्वीकार कर लिया था और 20 जून को पेश होने के लिए कहा था. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को कोविड के बाद के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कांग्रेस महासचिव और मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि सोनिया गांधी स्थिर हैं, लेकिन कुछ दिनों के लिए अस्पताल में रहेंगी.


कांग्रेस ने केंद्र पर प्रतिशोध की राजनीति का लगाया आरोप


इससे पहले बीते बुधवार को लगातार तीसरे दिन आठ घंटे तक पूछताछ के बाद, राहुल गांधी को ईडी ने 17 जून को चौथी बार फिर से तलब किया था. जिसके बाद राहुल गांधी के अनुरोध पर पेशी की तारीख 20 जून कर दी गई थी. नेशनल हेराल्ड मामला कांग्रेस द्वारा प्रचारित यंग इंडियन में कथित वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित है. वहीं कांग्रेस ने ईडी की कार्रवाई को विपक्षी नेताओं के खिलाफ केंद्र की प्रतिशोध की राजनीति बताया है.


अब तक लगभग 30 घंटों तक हुई पूछताछ


राहुल गांधी से इस मामले में अब तक लगभग 30 घंटों तक पूछताछ की गई है. पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस दौरान ईडी कार्यालय की ओर जाने वाली सड़कों पर विरोध प्रदर्शन जारी रखा था. जिसके बाद कई नेताओं को हिरासत में भी लिया गया था. कांग्रेस के नेताओं ने दिल्ली पुलिस पर दुर्व्यवहार का भी आरोप लगाया था. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कर्नाटक, केरल, पंजाब, तेलंगाना, तमिलनाडु और राजस्थान सहित देश के कई हिस्सों में भी विरोध प्रदर्शन किया था.


सोनिया गांधी को भी किया है तलब


बता दें कि, जांच एजेंसी ने इसी मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को 23 जून को तलब किया है. पहले उन्हें आठ जून को पेश होने के लिए नोटिस दिया गया था, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष ने पेश होने के लिए और समय मांगा था क्योंकि वह कोरोना (Corona) से संक्रमित हैं और अब तक स्वस्थ नहीं हुई हैं. 


ये भी पढ़ें- 


COVID 19: सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री जर्मनी में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए, आधिकारिक दौरा किया रद्द 


MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, 12 जिलों में 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट