National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की पेशी के बाद से कांग्रेस (Congress) लगातार केंद्र पर हमलावपर है. गुरुवार (21 जुलाई) को दिल्ली (Delhi) समेत कई शहरों में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और खूब हंगामा किया. उसी तरह आज (22 जुलाई) भी कांग्रेस देशभर में प्रदर्शन करने की तैयारी में है. जानकारी के मुताबिक सोनिया गांधी से ईडी (ED) की पूछताछ के विरोध में आज जिल मुख्यालयों (District Headquarters) पर पार्टी कार्यकर्ता धरना देंगे. सूत्रों का कहना है कि इस मामले में सोनिया गांधी से सोमवार को फिर पूछताछ हो सकती है. 


इससे पहले सोनिया गांधी दोपहर करीब बारह बजे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के साथ ED दफ्तर पहुंचीं. सूत्रों ने बताया कि समन के सत्यापन और उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर जैसी कुछ औपचारिकताएं पूरी होने के बाद दोपहर करीब साढ़े 12 बजे पूछताछ शुरू हुई. 


दो घंटे तक चली पूछताछ
सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी से करीब दो दर्जन सवाल पूछे गए. पीटीआई के मुताबिक ईडी ने सोनिया गांधी से दो घंटे तक पूछताछ की और गांधी के अनुरोध पर पूछताछ सत्र समाप्त कर दिया गया क्योंकि वह कोविड-19 (COVID-19) से उबर रही हैं. सूत्रों ने कहा कि सोनिया गांधी ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए जाने देने का अनुरोध किया, जिसे मान लिया गया.


राहुल गांधी से भी पूछताछ कर चुकी है कांग्रेस
ईडी ने इससे पहले सोनिया गांधी के पुत्र और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi)से इस मामले में पांच दिनों तक, 50 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी.


यह जांच कांग्रेस से जुड़ी 'यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड' कंपनी में कथित वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित है. 'यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड' कंपनी के पास नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र का मालिकाना हक है.


यह भी पढ़ें:


Presidential Election Result: द्रौपदी मुर्मू के समर्थन में हुई भारी क्रॉस वोटिंग, आज मिलने पहुंचेंगे NDA के सभी मुख्यमंत्री


Presidential Election: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने द्रौपदी मुर्मू को दी बधाई, जल्द मिलने की जताई उम्मीद