National Herald Case: नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से आज चौथे दिन ED दफ्तर में पूछताछ, इन सवालों से सामना!
Rahul Gandhi at ED Office: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली के एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित ED मुख्यालय में सुबह 11.05 बजे अपने जेड प्लस श्रेणी के सीआरपीएफ सुरक्षा एस्कॉर्ट के साथ पहुंचे.
![National Herald Case: नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से आज चौथे दिन ED दफ्तर में पूछताछ, इन सवालों से सामना! National Herald Case ED questions Rahul Gandhi For Fourth time in Money Laundering ANN National Herald Case: नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से आज चौथे दिन ED दफ्तर में पूछताछ, इन सवालों से सामना!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/20/5c352672da25b23d9e8ff67db7f8151c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
National Herald Case ED Questions Rahul Gandhi: नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पूछताछ के लिए चौथे दिन सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश हुए. इस दौरान ईडी ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड से संबंधित कई सवाल पूछे हैं. ईडी सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी से पूछा गया कि क्या एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड (Associated Journals Limited) की आर्थिक हालत वास्तव में इतनी खराब थी कि उसे लोन लेना पड़ा? एसोसिएटेड जर्नल्स का ऑफिस लखनऊ से साल 2011 में दिल्ली क्यों ट्रांसफर किया गया?
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली के एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित ईडी मुख्यालय में सुबह 11.05 बजे अपने "जेड प्लस" श्रेणी के सीआरपीएफ सुरक्षा एस्कॉर्ट के साथ पहुंचे. संघीय एजेंसी के दफ्तर के आसपास पुलिस और अर्धसैनिक बलों की एक बड़ी टुकड़ी को तैनात किया गया है. इलाके में धारा 144 भी लागू है.
राहुल गांधी से ईडी दफ्तर में पूछताछ
नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में आज राहुल गांधी से चौथे दिन ईडी पूछताछ कर रही है. प्रवर्तन निदेशालय ने राहुल गांधी से कई सवाल किए हैं. ईडी सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी से पूछा गया कि एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड 1937 में मात्र 3 लाख से शुरू हुआ था क्या आपको पता है कि साल 2011 में उसकी कुल प्रापर्टी कितनी थी? इससे पहले वायनाड से कांग्रेस सांसद ने पिछले हफ्ते तीन दिनों में ईडी कार्यालय में कुल लगभग 30 घंटे बिताए थे, जहां उनसे कई सत्रों में पूछताछ की गई थी.
ईडी ने राहुल से क्या-क्या सवाल पूछे?
- एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड 1937 में मात्र 3 लाख रुपये से शुरू हुआ था क्या आपको पता है कि साल 2011 में उसकी कुल प्रापर्टी कितनी थी?
- एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड की हालत आर्थिक हालत क्या वास्तव में इतनी खराब थी कि उसे लोन लेना पड़ा?
- एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड का ऑफिस लखनऊ से साल 2011 में दिल्ली क्यों ट्रांसफर किया गया?
- यंग इंडियन में 50 लाख रुपए के बदले 90 करोड़ का लोन लेने को लेकर जो बैठक हुई थी क्या आप उस बैठक में शामिल थे?
- कोलकाता की कंपनी डोटेक्स से एक करोड़ रुपए का लोन लेने को लेकर जो बैठक हुई क्या आप उसमें शामिल थे?
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)