National Herald Case Highlights: ईडी की सोनिया गांधी से आज की पूछताछ खत्म, करीब 6 घंटे तक हुई पूछताछ

National Herald Case Congress Protest Highlights: मनी लांड्रिंग केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी दूसरी बार पूछताछ कर रही है. लाइव अपडेट्स के लिए एबीपी न्यूज़ के साथ बने रहिए...

ABP Live Last Updated: 26 Jul 2022 08:23 PM
राहुल गांधी अपने आवास पहुंचे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी किंग्सवे पुलिस कैंप से अपने आवास पहुंच गए हैं. राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं को दिल्ली पुलिस ने आज हिरासत में लिया था.

सोनिया गांधी से दो दिनों में करीब 55 सवाल पूछे गए

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से दो दिनों में अब तक करीब 55 सवाल पूछे गए हैं. उनसे ऐसे ही सवाल पूछे गए जो राहुल गांधी से पूछे गए थे. 

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से आज की पूछताछ खत्म

नेशनल हेराल्ड वाले मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से आज की पूछताछ खत्म हो गई है. ईडी ने आज कांग्रेस नेता से लगभग 6 घंटों तक पूछताछ की है.

सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी

नेशनल हेराल्ड वाले मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ जारी है. लंच ब्रेक के बाद फिर से ईडी कांग्रेस नेता से पूछताछ कर रही है.

राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर साधा निशाना

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, "देश के ‘राजा’ का हुक्म है- जो बेरोज़गारी, महंगाई, गलत GST, अग्निपथ पर सवाल पूछेगा- उसे कारागृह में डाल दो. भले ही मैं अभी हिरासत में हूं, भले ही देश में अब जनता की आवाज़ उठाना जुर्म हो, लेकिन वो हमारा हौसला कभी नहीं तोड़ पाएंगे."

लंच ब्रेक के बाद ईडी कार्यालय पहुंचीं सोनिया गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी लंच ब्रेक के बाद ईडी कार्यालय पहुंचीं हैं. नेशनल हेराल्ड मामले के सिलसिले में उनसे पूछताछ का दूसरा दौर आज शुरू हुआ है.

राहुल गांधी समेत 50 सांसदों को लिया गया हिरासत में

कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत 50 सांसदों को संसद के पास नॉर्थ फाउंटेन से हिरासत में लिया गया है.





केरल में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोकी ट्रेन

केरल में नेशनल हेराल्ड मामले में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कन्नूर में एक ट्रेन को रोक कर दिया. बाद में पुलिस ने थोड़ी देर हाथापाई के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया.





सोनिया गांधी को प्रताड़ित किया जा रहा है- संजय राउत

सोनिया गांधी के ईडी ऑफिस बुलाए जाने पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि, मुझे अच्छा नहीं लगता कि सोनिया गांधी को ईडी दफ्तर बुलाया जाता है. ईडी अफसरों को अगर पूछताछ करनी है तो वो उनके घर भी जाकर कर सकते हैं. इस तरह तो साफ है कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है.

‘हमें गिरफ्तार करके भी कभी चुप नहीं करा पाओगे..’, हिरासत में लिए जाने के बाद राहुल का केन्द्र पर हमला

विजय चौक पर विरोध प्रदर्शन करते कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पुलिस हिरासत में लेकर किंग्सवे कैंप ले जाया गया है. इस बीच उन्होंने ट्वीट करते हुए केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है. राहुल ने ट्विटर पर लिखा है कि तानाशाही देखिए, शांतिपूर्ण प्रदर्शन नहीं कर सकते, महंगाई और बेरोज़गारी पर चर्चा नहीं कर सकते.  पुलिस और एजेंसियों का दुरूपयोग करके, हमें गिरफ़्तार करके भी, कभी चुप नहीं करा पाओगे.'सत्य' ही इस तानाशाही का अंत करेगा.





राहुल को हिरासत में लेकर किंग्सवे कैंप ले जाया गया

एक तरफ जहां सोनिया गांधी से ईडी ऑफिस में पूछताछ की जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ विजय चौक पर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी को किंग्सवे कैंप ले जाया गया है. राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा- हमने बेरोजगारी की बात की, ये हमें बैठने नहीं दे रहे हैं. अंदर चर्चा नहीं करते हैं. हमें यहां पर बैठने नहीं दे रहे हैं और गिरफ्तार कर रहे हैं.

प्रदर्शन करते राहुल गांधी को हिरासत में लिया गया

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को विजय चौक से हिरासत में लिया गया है. वह राष्ट्रपति से मिलकर उन्हें ज्ञापन देना चाहते थे. लेकिन विजय चौक से आगे नहीं जाने दिया गया. उसके बाद वे वहीं पर धरने पर बैठ गए थे. इसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया. नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ चल रही है. इसके विरोध में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन तेज है. 

सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस सांसदों का प्रदर्शन

नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी है. इस बीच, कांग्रेस की तरफ से इसके विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है. कांग्रेस सांसद विजय चौक पर प्रदर्शन कर रहे हैं. राहुल गांधी भी उन सांसदों के साथ विरोध प्रदर्शन के लिए बैठ गए हैं. सांसदों को राष्ट्रपति भवन की तरफ जाने से रोक दिया गया है.

सोनिय गांधी से करीब तीन दर्जन पूछे जाएंगे सवाल

नेशनल हेराल्ड मामले सोनिया गांधी से आज शाम तक ED की पूछताछ चल सकती है. ईडी ने सोनिया गांधी की सेहत को देखते हुए तैयारी की है. कहा जा रहा है कि इस दौरान प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) दवाइयों के साथ मौजूद रहेंगी. सोनिया गांधी की तबीयत को देखते हुए ईडी ने लगभग तीन दर्जन सवालों की लिस्ट तैयार की है. ईडी सोनिया से मामले से जुड़े सीधे सवाल पूछेगी और पूछताछ देर शाम तक चल सकती है. बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी के स्वास्थ्य को देखते हुए ईडी मुख्यालय खासा सतर्क है और अधिकारी मास्क पहनकर पूछताछ करेंगे. 

अशोक गहलोत बोले- ईडी ने आतंक मचा रखा है

सोनिया गांधी से एक तरफ ईडी की दूसरे दिन पूछताछ चल रही है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने केन्द्रीय जांच एजेंसी पर निशाना साधा है. गहलोत ने कहा कि ईडी ने देश में आतंक मचा रखा है. उन्होंने कहा कि ईडी के पास बहुत पावर है. ईडी अपने को अलग मान रही है. पहले राहुल को पांच बार बुलाया और अब सोनिय जी को बार-बार बुलाया जा रहा है.

बैकग्राउंड

National Herald Case: मनीलांड्रिंग मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिय गांधी से आज दूसरी बार ईडी की पूछताछ की जा रही है. कांग्रेस के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने राजघाट पर "सत्याग्रह" की अनुमति नहीं दी. सोनिया गांधी के आवास दस जनपथ से सटे कांग्रेस मुख्यालय में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं को जमा होने के आदेश दिए गए हैं.


नेशनल हेराल्ड मामले में कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में बीते 21 जुलाई को सोनिया गांधी से ईडी करीब दो घंटे पूछताछ कर चुकी है. बता दें कि बीते महीने जून में राहुल गांधी से करीब 50 घंटे तक पूछताछ चली थी. तब भी कांग्रेस ने लगातार 5 दिन प्रदर्शन किया था.


कांग्रेस (Congress) के इन प्रदर्शनों पर बीजेपी (BJP) की ओर से सवाल उठाए जाने पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल (Congress spokesperson Shakti Singh Gohil) ने दावा किया कि जब गुजरात दंगों (Gujarat Riots) के मामले में तब के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) से एसआईटी (SIT) ने पूछताछ की थी तो एकतरफ जहां पूरे प्रदेश में दीवारों पर कांग्रेस नेताओं और यहां तक कि राज्यपाल के खिलाफ अपशब्द लिखे गए वहीं बीजेपी के एक विधायक ने पूछताछ रुकवाने के लिए हाईकोर्ट (High Court) से लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) तक का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन राहत नहीं मिली.


गुजरात (Gujarat) में नेता विपक्ष रह चुके गोहिल ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस सरकार के समय नरेंद्र मोदी और अमित शाह (Amit Shah) को किसी भी केंद्रीय एजेंसी द्वारा समन नहीं करवाया गया बल्कि उनसे पूछताछ अदालतों के निर्देश पर हुई.


 


 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.