National Herald Case Live: मनी लॉड्रिंग केस में सोनिया गांधी से आज की पूछताछ खत्म, नहीं जारी किया गया कोई नया समन
National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस में आज तीसरे दिन ईडी के सामने सोनिया गांधी पूछताछ के लिए पेश हुई हैं. इधर कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन जारी है. लाइव अपडेट्स के लिए बने रहिए...
नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया बुधवार को तीसरे राउंड की पूछताछ हुई. वह लंच के लिए निकल चुकी हैं. कोई नया समन जारी नहीं किया गया है.
संसद भवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे मनीष तिवारी समेत कई कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मनीष तिवारी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि हम संसद में आम लोगों की आवाज को उठाना चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रपति भवन की ओर आगे बढ़ रहे थे लेकिन पुलिस ने हमें रोक दिया. हमें हिरासत में लिया गया है.
सोनिया गांधी से ईडी की तीसरे दिन पूछताछ चल रही है. इधर, संसद भवन के पास कांग्रेस नेताओं का प्रदर्शन किया जा रहा है. मनीष तिवारी समेत कई नेताओं को हिरासत में लिया गया है. इसके साथ ही, कुछ महिला कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया गया है.
नेशनल हेरालड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी दफ्तर में पूछताछ चल रही है. वहीं, इसके विरोध में कांग्रेस सांसदों ने संसद से विजय चौक तक मार्च कर इस पूछताछ के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि, कांग्रेस का विरोध 'सत्याग्रह' नहीं बल्कि सच्चाई छिपाने की कोशिश है. ये सभी एक परिवार की रक्षा के लिए विरोध कर रहे हैं. इन्हें जांच एजेंसियों को जवाब देना चाहिए लेकिन उन्हें लगता है कि वे कानून से ऊपर हैं
सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा अगर उन्होंने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया है तो डर क्यों है? कांग्रेस शासित राज्यों से बलात्कार, हत्या की घटनाएं हो रही हैं लेकिन उनके मुख्यमंत्री अपने-अपने राज्यों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के बजाय दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं.
नेशनल हेराल्ड मामले में तीसरे दौर की पूछताछ के लिए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी अपनी बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय पहुंचीं.
सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी पूछताछ के खिलाफ विपक्ष संसद भवन परिसर के अंदर एकजुट होकर हंगामा करते दिख रहा है. इस दौरान कांग्रेस समेत अन्य दलों ने सासंदों के निलंबन का फैसला वापस लेने के नारे लगाए.
ईडी के सामने सोनिया गांधी की पूछताछ का विरोध करते हुए गुलाम नबी आजाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सवाल उठाया कि आखिर इसकी क्या जरूरत है. उन्होंने कहा कि जब राहुल गांधी को 5 दिनों तक बुलाया और जब परिवार एक है तो फिर सोनिया जी को बुलाने की क्या ज़रूरत थी.
सोनिया गांधी की ईडी के सामने पेशी को लेकर कांग्रेस पार्टी ने हमला बोलते हुए कहा कि बार-बार उम्रदराज को बुलाना स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है. कांग्रेस ने कहा कि उनकी उम्र का लिहाज किया जाना चाहिए. इसके साथ ही, केन्द्रीय जांच एजेंसी के गलत इस्तेमाल का आरोप पार्टी की तरफ से लगाया गया.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज तीसरे दौर की पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश होंगी. इधर, कांग्रेस ने केन्द्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि देश में ईडी का आतंकी मचाया गया है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट मनी लांड्रिंग के ऊपर फैसला दे.
बैकग्राउंड
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को भारी विरोध के बीच नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ के लिए आज तीसरी बार प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के सामने पेश होंगी. उनसे पूछताछ के लिए ED के सवालों की लिस्ट तैयार है. सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस सड़क पर है. एक दिन पहले भी जब सोनिया से पूछताछ हो रही थी तो दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया.
दिल्ली में हुए प्रदर्शन में राहुल गांधी भी सड़क पर उतरे और संसद के पास धरने पर बैठे. हालांकि पुलिस ने इजाजत ना होने का हवाला देकर उन्हें हिरासत में लिया. ईडी के खिलाफ इंदौर में हुए प्रदर्शन के दौरान कई कांग्रेस कार्यकर्ता पिट गए. इन लोगों ने प्रवर्तन निदेशालय के ऊपर कालिख पोतने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने जमकर पिटाई की.
वहीं नेशनल हेराल्ड केस में मंगलवार को सोनिया गांधी से ED ने दूसरी बार पूछताछ की. सूत्रों के मुताबिक सोनिया से ED ने पूछा-1. यंग इंडियन बनाने का आइडिया किसका था? 2. यंग इंडियन को लेकर कितनी बैठकों में आप शामिल थीं? 3. क्या यंग इंडियन को लेकर कोई बैठक 10 जनपथ में भी हुई? 4. कांग्रेस ने AJL को लोन दिया तो बैलेंस शीट में क्यों नहीं दिखाया? और 5. क्या आपको और राहुल गांधी को सीधा फायदा नहीं हुआ?
कांग्रेस पूछताछ को तानाशाही बता रही है तो बीजेपी कांग्रेस के विरोध को नौटंकी. ईडी ‘नेशनल हेराल्ड’ का मालिकाना हक रखने वाली यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड में वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रही है. इस केस में सोनिया गांधी समेत कई कांग्रेस नेताओं को आरोपी बनाया गया है. सोनिया गांधी से पहले राहुल गांधी से करीब 50 घंटे की पूछताछ हो चुकी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -