National Herald Case: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रवक्ता संबित पात्रा ने रविवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में अपने परिवार की संलिप्तता के बारे में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष ‘सच’ स्वीकार करना चाहिए. एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पात्रा ने दावा किया कि गांधी परिवार ईडी का सामना करने से डरता है.


बीजेपी नेता ने कहा कि राहुल गांधी को ईडी के सामने जाकर सच कबूल करना चाहिए कि उन्होंने 500 करोड़ रुपये का गबन किया है. पात्रा ने कहा कि वे (कांग्रेस) सत्याग्रह शुरू करने की योजना बना रहे हैं. कृपया पहले नेशनल हेराल्ड मामले में सत्य उजागर करें.


ईडी के सामने कब पेश होंगे राहुल गांधी ?
नेशनल हेराल्ड-एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड सौदे से संबंधित धन शोधन मामले में राहुल गांधी को 13 जून को ईडी के सामने पेश होना है. कांग्रेस ने फैसला किया है कि उसके सभी शीर्ष नेता और सांसद नयी दिल्ली में ईडी के मुख्यालय की तरफ विरोध मार्च निकालेंगे और केंद्र सरकार द्वारा एजेंसी के ‘‘दुरुपयोग" के खिलाफ ‘‘सत्याग्रह’’ करेंगे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शरत पटनायक ने कहा कि उनकी पार्टी सोमवार को नयालई में ईडी के ओडिशा मुख्यालय के सामने प्रदर्शन करेगी.


क्या है पूरा मामला ?
यह मामला पार्टी समर्थित यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड में कथित वित्तीय अनियमितता की जांच से जुड़ा है. ‘नेशनल हेराल्ड’ एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) द्वारा प्रकाशित किया जाता है और उसका स्वामित्व यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के पास है. ईडी के अधिकारियों ने बताया था कि एजेंसी धन शोधन रोकथाम अधिनियम (PMLA) की आपराधिक धाराओं के तहत सोनिया और राहुल के बयान दर्ज करना चाहती है.


2013 में दर्ज हुई थी शिकायत
यहां की एक निचली अदालत द्वारा यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ आयकर विभाग की जांच का संज्ञान लिए जाने के बाद एजेंसी ने पीएमएलए के आपराधिक प्रावधानों के तहत एक नया मामला दर्ज किया था. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने इस संबंध में 2013 में एक शिकायत दर्ज कराई थी.


Prophet Muhammad Remarks Row: नूपुर शर्मा को एक और समन, ठाणे पुलिस से पूर्व बीजेपी प्रवक्ता ने पेशी के लिए मांगा 4 हफ्ते का समय


Jammu Kashmir: कश्मीर से हो रहा आतंक का सफाया, इस साल अब तक 100 आतंकवादी किए ढेर