National Herald Case: 'सोनिया और राहुल गांधी को बदले की भावना से नोटिस दिए गए', कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा का आरोप
National Herald Case: प्रवर्तन निदेशालय द्वारा नोटिस जारी किये जाने पर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. पवन खेड़ा ने कहा कि सोनिया और राहुल गांधी की छवी छूमिल करने की कोशिश की जा रही है.
National Herald Case: कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा (Congress spokesperson Pawan Khera) ने रविवार को दावा किया कि नेशनल हेराल्ड मामले में पार्टी नेताओं --सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा नोटिस जारी किये जाने के पीछे की वजह ‘राजनीतिक बदले की भावना’ है, क्योंकि वे निर्भीकता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल कर रहे हैं.
कांग्रेस की गुजरात इकाई के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ता इस मुद्दे पर सोमवार को यहां ईडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे. ईडी ने नेशनल हेराल्ड-एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड सौदे से जुड़े धनशोधन के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को सम्मन जारी किया है. राहुल गांधी सोमवार को दिल्ली में ईडी के सामने पेश होने वाले हैं.
बदले की भावना से नोटिस जारी किया गया
खेड़ा ने यहां कांग्रेस कार्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ इसमें रत्तीभर भी अवैध गतिविधि नहीं है. उसके बाद भी राहुल गांधी एवं सोनिया गांधी को ईडी द्वारा राजनीतिक बदले की भावना से नोटिस जारी किये गये, जिसका मकसद हफ्तेभर कुछ सुर्खियां बटोरना है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीखना चाहिए कि सुर्खियों का कैसे प्रबंधन किया जाता है. हमारे नेता ईडी के नोटिस का सम्मान करेंगे और वे गर्व के साथ और बिना डरे उसके कार्यालय जायेंगे, क्योंकि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है. ’’
राहुल गांधी की छवि धूमिल करने की कोशिश
उन्होंने दावा किया कि सत्तारूढ़ भाजपा उन आवाजों को दबाने का प्रयास कर रही है, जो प्रधानमंत्री मोदी से सवाल करती हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा राहुल गांधी की छवि धूमिल करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, क्योंकि वह बिना डरे प्रधानमंत्री से सवाल करते हैं. उन्होंने कहा कि लेकिन राहुल गांधी डरेंगे नहीं और प्रधानमंत्री मोदी से सवाल करते रहेंगे. ठाकोर ने कहा कि सोमवार को समूचे गुजरात से पार्टी नेता एवं कार्यकर्ता यहां हेलमेट गोलचक्कर पर इकट्ठा होंगे ओर वे अपने नेताओं को नोटिस जारी किये जाने के विरोध में ईडी कार्यालय तक मार्च निकालेंगे.
ये भी पढ़ें: Prophet Muhammad Row: प्रयागराज हिंसा मामले में 64 आरोपियों को भेजा गया जेल, मुख्य आरोपी के घर पर चल सकता है बुलडोजर