National Herald Case: 8 से 10 घंटे लंबी पूछताछ, तीन चरणों में सवाल... सोनिया गांधी से पूछताछ को लेकर जानें क्या है ED का खास प्लान
Sonia Gandhi ED Summon: ईडी आज कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से पूछताछ करेगी. वहीं, इस पूछताछ के विरोध में कांग्रेस के तमाम बड़े नेता प्रदर्शन करने सड़कों पर उतरेंगे.
Sonia Gandhi ED Summon: कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से ईडी (Enforcement Directorate) पूछताछ को लेकर संसद से लेकर सड़क तक कांग्रेस (Congress) का शक्ति प्रदर्शन शुरू हो गया है. उधर प्रवर्तन निदेशालय में सोनिया गांधी से पूछताछ की विशेष तैयारी की गई है. सोनिया गांधी से तीन चरणों में पूछताछ की जाएगी. ईडी की अतिरिक्त निदेशक मोनिका शर्मा के नेतृत्व में यह पूछताछ होगी.
ईडी सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी से तीन चरण की पूछताछ की जाएगी. पूछताछ के पहले चरण में उनसे व्यक्तिगत सवाल पूछे जाएंगे जिसकी संख्या 10 तक हो सकती है. इन सवालों में शामिल होगा कि वह आयकर विभाग में टैक्स भरती हैं? उनका पैन नंबर क्या है? उनकी देश में कहां-कहां प्रॉपर्टी हैं? विदेश में कहां-कहां प्रॉपर्टी है? उनके कितने बैंक खाते हैं? किस-किस बैंक में हैं?
तीसरे चरण में सभी पहलुओं पर होगी पूछताछ
सूत्रों ने बताया कि इसके दूसरे चरण में प्रवर्तन निदेशालय की टीम एसोसिएट जर्नल लिमिटेड और यंग इंडियन को लेकर पूछताछ करेगी. पूछताछ का दूसरा चरण कुछ लंबा चल सकता है. इसके बाद पूछताछ के तीसरे चरण में उनसे कांग्रेस को लेकर पूछताछ होगी. ध्यान रहे कि एजेएल हो या यंग इंडियन या फिर कांग्रेस सब की मुख्य कर्ताधर्ता के तौर पर सोनिया गांधी ही प्रमुख व्यक्ति हैं. तीसरे चरण में उनसे सभी पहलुओं पर पूछताछ की जाएगी.
8 से 10 घंटे चल सकती है पूछताछ
सूत्रों का कहना है कि सोनिया गांधी से आज की पूछताछ 8 से 10 घंटे तक चल सकती है. इस दौरान सोनिया गांधी के कहने पर उन्हें आराम दिए जाने की भी विशेष व्यवस्था की गई है. यदि सोनिया गांधी ज्यादा तबीयत खराब होने का हवाला देती हैं तो पूछताछ के दौरान ही उन्हें घर जाने को भी कहा जा सकता है. सोनिया गांधी से अगले चरण की पूछताछ कब होगी इस बारे में ईडी सूत्रों का कहना है कि पूछताछ के आज के अंतिम चरण में इस बाबत फैसला लिया जाएगा कि सोनिया गांधी को अगली पूछताछ के लिए कब बुलाया जाए. शुक्रवार को ही बुलाया जाए या फिर किसी और दिन.
इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत एक मुकदमा दर्ज किया हुआ है. इस मुकदमे को लेकर कांग्रेश के अनेक नेताओं समेत राहुल गांधी से भी ईडी अनेक बार पूछताछ कर चुका है.
यह भी पढ़ें.