National Herald Case: कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने ईडी (ED) को चिट्ठी लिखकर पूछताछ के लिए और समय देने की मांग की है. सोनिया गांधी ने कोविड, फेफड़ों के संक्रमण से पूरी तरह ठीक होने तक अपनी पेशी को कुछ हफ्तों के लिए स्थगित करने की मांग की है.


कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा, ‘‘सोनिया गांधी को कोविड और फेफड़े में संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती होने के बाद चिकित्सकों ने अब घर पर आराम की सलाह दी है. ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष ने आज ईडी को पत्र लिखकर कहा कि उनकी पेशी की तिथि को अगले कुछ हफ्तों के लिए बढ़ा दिया जाए जब तक वह पूरी तरह स्वस्थ न हो जाएं.’’


कोरोना वायरस संक्रमण के बाद की स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के चलते 75 वर्षीय सोनिया गांधी को 12 जून को सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं. उन्हें 20 जून को अस्पताल से छुट्टी मिली. अस्पताल ने उन्हें घर पर आराम करने की सलाह दी है.


प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड से संबंधित कथित मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में सोनिया गांधी को नए सिरे से समन जारी कर 23 जून को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है. अब सोनिया गांधी ने फिर ईडी को चिट्ठी लिखकर कुछ हफ्तों का समय मांगा है.


सोनिया गांधी को इससे पहले आठ जून को पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से उन्होंने जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए नई तारीख देने को कहा था.


जांच एजेंसी कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से पहले ही पूछताछ कर रही है और वह ईडी के सामने मंगलवार को फिर पेश हुए थे. उनसे करीब 53 घंटे की पूछताछ हो चुकी है.


ED के अधिकारियों ने मेरी एनर्जी का सीक्रेट पूछा, राहुल गांधी बोले- मैंने बताया...


Presidential Election: राष्ट्रपति की रेस में द्रौपदी मुर्मू और यशवंत सिन्हा, शिक्षा से लेकर नौकरी तक... जानें कैसा रहा इनका करियर