Bhupati Nagar Bomb Blast Case: NIA की बड़ी कार्रवाई, भूपतिनगर बम धमाके में एक और गिरफ्तारी, जानें क्या था पूरा मामला?
Bhupati Nagar Blast: NIA ने 2022 के भूपतिनगर बम धमाके के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस धमाके में तीन लोगों की मौत हुई थी और NIA ने जांच के दौरान इसे आपराधिक साजिश का परिणाम पाया.

National Investigation Agency: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 2022 के भूपतिनगर बम धमाके के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस धमाके में तीन लोगों की जान चली गई थी. गिरफ्तार आरोपी का नाम पंचानन घोरई है जो पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के भूपतिनगर का निवासी है. शुक्रवार (31 जनवरी) को उसे गिरफ्तार किया गया और इस गिरफ्तारी के लिए विशेष रूप से मामले के प्रमुख जांच अधिकारी ने लगातार प्रयास किए. आरोपी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी किया गया था.
भूपतिनगर के राज कुमार मन्ना के घर में हुआ ये धमाका बहुत भीषण था. इस विस्फोट में मन्ना की मौके पर ही मौत हो गई थी. इसके अलावा इस धमाके में बुद्धादेब मन्ना और विश्वजीत गायेन गंभीर रूप से घायल हुए थे जो बाद में अपनी चोटों की वजह से दम तोड़ बैठे. बताया जाता है कि ये घटना न केवल भूपतिनगर बल्कि पूरे क्षेत्र में डर और हिंसा का माहौल बना गई थी.
NIA की गहन जांच से कई अहम सुराग मिले
इस मामले की जांच को NIA ने 20 दिसंबर 2022 को राज्य पुलिस से अपने हाथ में लिया. शुरुआती जांच में ये पता चला कि यह धमाका एक आपराधिक साजिश का हिस्सा था जिसमें विस्फोटक सामग्री की सप्लाई की गई थी ताकि क्षेत्र में आतंक और हिंसा फैलाई जा सके. NIA ने मामले की गहन जांच की है और अब तक कई अहस सुराग ढूंढ निकाले हैं.
NIA की ओर से इस मामले में जांच जारी है और बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मिलकर इस मामले में और भी जानकारी जुटाने में जुटी हुई हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

