15 राज्य, 93 ठिकाने और 45 की गिरफ्तारी, PFI पर NIA के एक्शन की पूरी डिटेल
एनआईए ने गुरुवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कई ठिकानों पर छापेमारी की. इस छापेमारी में कुल 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.
NIA Raid On PFI: आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने देशभर में पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) के ठिकानों पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान अलग-अलग राज्यों से कुल 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया. एनआईए की अधिकारी संजुक्ता पराशर ने इस छापेमारी को लेकर विस्तार से जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि आज 15 राज्यों में 93 लोकेशन पर सर्च अभियान चला. ये 15 राज्य हैं- कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, असम, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गोआ, पश्चिम बंगाल, बिहार और मणिपुर.
एनआईए की अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान अलग-अलग राज्यों से कुल 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं केरल में 39, तमिलनाडू में 16, कर्नाटक में 12, आंध्र प्रदेश में 7, तेलंगाना में 1, उत्तर प्रदेश में 2, राजस्थान में 4, दिल्ली में 2, असम में 1, मध्य प्रदेश में 1, महाराष्ट्र में 4, गोवा में 1, पश्चिम बंगाल में 1, बिहार में 1 और मणिपुर में एक जगह छापेमारी की गई.
5 मामलों में हुई गिरफ्तारी
एनआईए ने निजामाबाद मामले में कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया. आंध्र प्रदेश से 4 और तेलंगाना से 1 शख्स एनआईए के हत्थ चढ़ा. वहीं एक केस दिल्ली का है, जिसमें केरल से 19, कर्नाटक से 7, तमिलनाडु से 11 और उत्तर प्रदेश से 1 और राजस्थान से 2 लोगों की गिरफ्तारी हुई है, यानी कुल 45.
क्यों हुई छापेमारी?
पिछले कुछ दिनों की तफ्तीश के दौरान एनआईए को पता चला था कि पीएफआई टेरर फंडिंग, ट्रेनिंग कैम्प जहां हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही थी, साथ ही नौजवानों को प्रतिबंधित आतंकी संगठन जॉइन करने के लिए उकसा रहे थे. इसको लेकर ये रेड की गई थी. एनआईए ने पहले ही ये मुकदमे दर्ज किए थे और जांच के बाद एविडेंस मिले और अब ये कार्रवाई की गई. सूत्रों के मुताबिक, एनआईए के करीब 300 अधिकारी तलाशी अभियान में शामिल थे. एनआईए डीजी ने इस छापेमारी की सुपरवाइज किया.
4 दिन की रिमांड
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने 18 आरोपियों को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया. यह सभी दिल्ली में दर्ज मामले में आरोपी हैं. एनआईए ने कोर्ट से 26 सितंबर तक की रिमांड मांगी और कोर्ट ने आरोपियों को 4 दिन की रिमांड पर भेज दिया है. बता दें कि 2010 से अभी तक PFI से जुड़े 46 लोगों को अदालतों सजा सुना चुकी है, जबकि अभी तक 355 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट हो चुकी है.
एनआईए सूत्रों के मुताबिक, राजस्थान में टेरर फंडिंग और हथियार से जुड़े मामले को लेकर छापेमारी की गई. केरल में देसी तलवार सहित अन्य हथियार बनाए जाते थे. केरल से राजस्थान में कुछ महीनों पहले हथियार हुए थे सप्लाई. ये हथियार हिंदूवादी संगठन से निपटने के लिए भेजे गए थे. फिलहाल, राजस्थान में PFI संगठन बैन नहीं है. राजस्थान के जयपुर पीएफआई का हेड ऑफिस मौजूद है. इसके अलावा कोटा में भी इसका एक बड़ा दफ्तर है. कुछ दिनों पहले पीएफआई के नेशनल प्रेसिडेंट ओएम सलाम जयपुर आए थे. सैफुर रहमान नाशिक डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट PFI को NIA ने हिरासत में लिया है.