ISIS के लिए फंड जुटाने और प्रचार करने के मामले में NIA ने तमिलनाडु समेत कई जगहों पर की छापेमारी
NIA Raid: NIA सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार संदिग्धों द्वारा साझा की गई जानकारी के आधार पर तलाशी ली जा रही है. एनआईए आईएस मॉड्यूल के लिए फंड जुटाने के लिए चलाए गए अभियानों पर सबूत जुटाना चाहती है.
![ISIS के लिए फंड जुटाने और प्रचार करने के मामले में NIA ने तमिलनाडु समेत कई जगहों पर की छापेमारी National Investigation Agency today conducted raids at multiple locations in Chennai ISIS के लिए फंड जुटाने और प्रचार करने के मामले में NIA ने तमिलनाडु समेत कई जगहों पर की छापेमारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/26/fb2741530afc2b0614684c888687ed6a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Terror Funding: टेरर फंडिंग (Terror Funding) और आतंकवादी संगठनों (Terrorist Organisation) का प्रचार करने के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने तमिलनाडु (Tamilnadu) समेत कई जगहों पर छापेमारी की है. एजेंसी के मुताबिक ये छापेमारी आतंकी गतिविधि में चल रही एक जांच (Investigation) के सिलसिले में की है. एनआईए के अधिकारियों ने तमिलनाडु के चेन्नई, करईकल और मईलाडुटुरै में सर्च अभियान चलाया. मामला आईएसआईएस (ISIS) के लिए फंड जुटाने और उसके प्रचार करने से संबंधित है. इस मामले में मुख्य आरोपी जेल के अंदर है और एजेंसी सर्च ऑपरेशन (Search Operation) चला ही है. वहीं बताया जा रहा है कि मईलाडुटुरै (Mayiladuthurai) में कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है.
जानकारी के मुताबिक मुख्य आरोपी से पूछताछ के बाद एनआईए को कई सुराग मिले थे जिस वजह से तमिलनाडु और पुदुचेरी में छापेमारी की गई. दिल्ली समेत चेन्नई शाखा की एनआईए की टीम अलग-अलग ठिकानों पर इस मामले से जुड़े सबूत खोज रही है. उम्मीद जताई जा रही कि इस मामले में कुछ अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी हो सकती है.
इस तरह आया एनआईए के पास केस
एनआईए ने तमिलनाडु के साथिक बाशा, मोहम्मद इशाक, जगबर अली और रहमत के साथ-साथ पुदुचेरी के मोहम्मद इरफान को आंतकवादियों से सांठगांठ करके भारत में आतंकवादी संगठन खड़ा करने के प्रयासों के आरोप में गिरफ्तार किया था. तमिलनाडु पुलिस ने गैर कानूनी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में इनके खिलाफ मामला दर्ज किया था इसके बाद यह मामला एनआईए ने अपने हाथ में ले लिया.
केंद्र सरकार ने एनआईए को सौंपा था केस
केंद्र सरकार (Central Government) ने इस पुख्ता सूचना के बाद मामले को एनआईए (NIA) को सौंपा कि साथिक (Sathik) देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त है, मनिथा नीति पसाराई संगठन का सदस्य है और आईएस (IS) विचारधारा का समर्थक है. इस मामले में दर्ज प्राथमिकी (FIR) में कहा गया कि, पकड़े गए सभी आईएस (ISIS) से जुड़े है और भारत (India) में इस संगठन की जड़े मजबूत करने का काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: West Bengal: NIA ने रेलवे स्टेशन पर बम विस्फोट मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार, मंत्री समेत 27 लोग हुए थे घायल
ये भी पढ़ें: रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुसलमानों की मानव तस्करी का मामला, NIA ने 6 लोगों के खिलाफ दायर की चार्जशीट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)