मूंबई: शहर के प्रख्यात स्कूल में फुटबॉल सिखाने वाले नेशनल लेवल के खिलाड़ी प्रसाद आज मुंबई में ठेला लगाकर सब्जी बेचने को मजबूर है. देश के लिए राष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल खेलने वाले प्रसाद आज खाने-पीने को भी मोहताज हो गए हैं. परिवार का पेट पालने के लिए मजबूरन उन्हें सब्जी बेचने का काम करना पड़ रहा है.


आपको हैरानी होगी ये जानकर कि राष्ट्रीय स्तर पर महराष्ट्र के लिए फुटबॉल खेल चुके हैं प्रसाद भोसले. कोरोना के चलते इनकी नौकरी चली गई, जिसके बाद से सड़क पर ठेला लगाकर सब्जी बेचने को मजबूर हो गए हैं. प्रसाद मुंबई के जाने माने स्कूल में बच्चों को फुटबॉल सिखाते थे, लेकिन कोरोना ने प्रसाद की नौकरी छीन ली. यही कारण है कि आज प्रसाद अपना और अपने परिवार का पेट पालने के लिए कांदिवली इलाके में सब्जी बेच रहे हैं.


प्रसाद बताते हैं कि कोरोना की वजह से उनकी और उनके जैसे कई टीचर्स की नौकरी चली गई. घर मे कई समस्या खड़ी हो गई. जिस कारण उन्होंने मई महीने में अपने एक दोस्त की मदद से सब्जी का ठेला लगाया. सब्जी बेचकर जो मिलता है, उसी से घर का खर्च निकाल रहे हैं.


प्रसाद की सरकार से मांग है कि वो उनकी मदद करें. प्रसाद का कहना है कि उनके जैसे कई लोग ऐसे हैं, जो आज नौकरी चले जाने के कारण परेशान हैं. अपना और अपने परिवार का पेट नहीं पाल पा रहे हैं और उनके जैसे ठेला लगाने को मजबूर हैं.


यह भी पढ़ें.


सीमा विवाद: राहुल गांधी का PM मोदी पर तीखा हमला, कांग्रेस ने जारी किया LAC पर चीनी सेना की तैनाती का 'ग्राफिक-मैप'


पत्नी चारु संग बिगड़ती शादी के बीच बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं सुष्मिता सेन के भाई, जानिए राजीव सेन ने क्या कहा