National Press Day: आज के दिन यानि 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर कई लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने पत्रकारिता और मीडिया से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी. अपने कू हैंडल के जरिए उन्होंने लिखा कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर देश में सकारात्मक जनमत निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा रहे पत्रकारों का अभिनंदन है. उन्होंने कहा कि प्रेस ने लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत बनाने के साथ सरकार और आमजन के बीच विश्वसनीय सेतु की भूमिका निभाई है. लोकसभा स्पीकर ने कहा कि समस्याएं उजागर कर समाधान की राह दिखाने में प्रेस का योगदान अहम है.
ओम बिरला ने कहा, ''राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर देश में सकारात्मक जनमत निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा रहे पत्रकारों का अभिनंदन. प्रेस ने लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत बनाने के साथ सरकार और आमजन के बीच विश्वसनीय सेतु की भूमिका निभाई है. समस्याएं उजागर कर समाधान की राह दिखाने में प्रेस का योगदान अहम है.''
बता दें कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सभी पत्रकार जन को हार्दिक शुभकामनाएं दी है. अपने बधाई संदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आप लोकतंत्र के 'सजग प्रहरी' हैं. राष्ट्र की उन्नति हेतु आप सभी के प्रयासों को कोटिशः नमन.
योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''लोकतंत्र का चतुर्थ स्तम्भ कहे जाने वाले 'प्रेस' की निष्पक्षता, स्वतंत्रता और उच्च नैतिक मापदंडों के प्रति आग्रह को प्रकट करते 'राष्ट्रीय प्रेस दिवस' की सभी पत्रकार जन को हार्दिक शुभकामनाएं. आप लोकतंत्र के 'सजग प्रहरी' हैं. राष्ट्र की उन्नति हेतु आप सभी के प्रयासों को कोटिशः नमन.''