(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
NSSO Survey: देश में कितने फीसद लोगों के घरों में है LPG की सुविधा? सरकार के सर्वे में हुआ ये खुलासा
National Sample Survey: नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस ने जनवरी 2020 से अगस्त 2021 तक देश में Multiple Indicator Survey (MIS ) किया. इसमें बताया कि कितने लोगों ने घर बनाया, किसके पास एलपीजी गैस आदि है.
National Sample Survey Office: नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस (NSSO) ने जनवरी 2020 से अगस्त 2021 तक देश में Multiple Indicator Survey (MIS) किया. सर्वे देश के 2 लाख 76 हजार, 409 घरों में किया गया. सर्वे में 1 लाख 64 हजार 529 घर ग्रामीण इलाकों में जबकि 1,11,880 घर शहरी इलाकों में थे. अंडमान निकोबार के कुछ इलाकों को छोड़कर देश के बाक़ी सभी हिस्सों में सर्वे किया गया.
नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस के मुताबिक, देश के कुल 95.7 फीसदी लोगों के पीने के पानी के स्रोत में सुधार आया है. इनमें ग्रामीण इलाकों में 95 फीसदी और शहरी इलाकों में 97.2 फ़ीसदी लोग शामिल हैं. बता दें कि पानी के स्रोत में सुधार के तहत बोतल का पानी, मोहल्ले या प्लॉट तक पाइप का पानी, पड़ोसी के घर में पाइप से आने वाला पानी, सार्वजनिक नल, हैंड पंप और ट्यूबवेल जैसे स्रोत शमिल किए गए हैं. देश में 98 फीसदी लोगों के पास पहले से बेहतर शौच की सुविधा उपलब्ध है.
कितने लोगों के पास एलपीजी गैस है
देश में 98 फ़ीसदी लोगों के पास पहले से बेहतर शौच की सुविधा उपलब्ध है. इनमें ग्रामीण इलाकों के भी 97.5 फ़ीसदी लोग शामिल हैं. सर्वे के मुताबिक, ग्रामीण इलाकों के 77.4 फ़ीसदी लोगों के पास साबुन या डिटर्जेंट के साथ हाथ धोने के सुविधा है. देश भर में ऐसे लोगों की संख्या 81.9 फ़ीसदी है. देश के कुल 63.1 फ़ीसदी जबकि ग्रामीण इलाकों के कुल 49.8 फ़ीसदी घरों में खाना बनाने के लिए एलपीजी, गोबर गैस, सोलर कुकर और बिजली से चलने वाले यंत्रों जैसी साफ सुथरी ऊर्जा उपलब्ध है.
कितने लोगों ने घर बदला
अप्रैल 2014 के बाद देश के कुल 9.9 फ़ीसदी नए घर बनाए गए या फ्लैट खरीदे गए .... इनमें 49.9 फ़ीसदी ऐसे घर हैं जो पहली बार खरीदे या बनाए गए हैं. सर्वे के दौरान 29.1 फीसदी लोगों ने बताया कि उन्होंने अपना घर बदला है.
ये भी पढ़ें- LPG Connection: अगर लेना है फ्री एलपीजी गैस कनेक्शन, तो Ujjwala Scheme में कराएं रजिस्ट्रेशन, ये स्टेप करें फॉलो