NSA Ajit Doval: दिल्ली के विज्ञान भवन में सीमा सुरक्षा बल के कार्यक्रम के दौरान भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने कहा कि भारत बहुत तेजी से बदल रहा है और अगले 10 सालों में यह 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था हो जाएगा. डोभाल ने कहा, यह भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी और यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. उन्होंने कहा कि भारत के पास दुनिया का सबसे बड़ा वर्कफोर्स भी होगा.
दरअसल, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल नई दिल्ली के विज्ञान भवन में सीमा सुरक्षा बल, बीएसएफ के 21वें अलंकरण समारोह एवं रुस्तमजी स्मृति व्याख्यान पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा, तकनीकी रूप से भारत सेमीकंडक्टर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मैनुफैक्टरिंग यूनिट, रक्षा और सुरक्षा समेत कई क्षेत्रों में सबसे उन्नत देश होगा. अजित डोभाल ने देश की सीमाओं की सुरक्षा में बीएसएफ के योगदान की सराहना की और कहा कि यह दुनिया का सबसे बड़ा सीमा सुरक्षा बल है.
हमें सातों दिन चौबीसों घंटे सतर्क रहना- अजित डोभाल
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने कहा कि निकट भविष्य में मुझे नहीं लगता कि हमारी सीमाएं उतनी सुरक्षित होगीं. जितनी हमें तेज आर्थिक विकास के लिए चाहिए. इसलिए सीमाओं की रक्षा करने वाले बलों पर जिम्मेदारी बहुत ज्यादा है. उन्हें चिरकाल तक सातों दिन चौबीसों घंटे सतर्क रहना है. उन्हें यह देखना है कि हमारे राष्ट्रीय हित और देश सुरक्षित है.
अजित डोभाल ने कहा कि सीमाएं अहम हैं, क्योंकि वे हमारी संप्रभुता परिभाषित करती हैं. उन्होंने आगे कहा, ‘जमीन पर जो कब्जा है वो अपना है, बाकी तो सब कोर्ट और कचहरी का काम है, उससे फर्क नहीं पड़ता."
सीमाओं की सुरक्षा करने में सबसे आगे रहा BSF- नितिन अग्रवाल
इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक नितिन अग्रवाल ने कहा कि बीएसएफ हमेशा से देश की सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सबसे आगे रहा है. उन्होंने कहा कि यह सुरक्षा बल आधुनिक चुनौतियों से निपटने के लिए लगातार प्रयासरत में जुटा हुआ है. इसके आगे नितिन अग्रवाल ने कहा कि सीमा सुरक्षा सुनिश्चित करने के अलावा, बीएसएफ ने सद्भावना बनाने और सीमावर्ती आबादी का विश्वास हासिल करने के लिए मेडिकल कैंप और खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करने जैसे कई कार्यक्रम शुरू किए हैं.
ये भी पढ़ें: OBC आरक्षण पर हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान, बताया क्या होगा अगला कदम?