राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर अमित शाह की 6 घंटे चली बैठक, छोटी सी सूचना पर भी सतर्कता से कार्रवाई के निर्देश
National Security Strategies Conference: अमित शाह के साथ बैठक में राज्यमंत्री नित्यानंद रॉय, गृह सचिव एके भल्ला, अजीत डोभाल, सीबीआई चीफ और सभी केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुख मौजूद रहे.
National Security Strategies Conference: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर बैठक की. छह घंटे चली इस बैठक में उन्होंने आंतरिक सुरक्षा को लेकर राज्यों के बीच समन्वय पर जोर दिया. सूत्रों के मुताबिक, शाह ने छोटी सी छोटी सूचना पर सतर्कता से कार्रवाई के निर्देश दिए.
इंटेलिजेंस ब्यूरो के मुख्यालय में आयोजित राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति सम्मेलन में अमित शाह ने कहा कि बॉर्डर इलाको में राज्य पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों के बीच और बेहतर तालमेल होनी चाहिए. इसके लिए समय समय पर उच्चाधिकारियों के बीच हो समन्वय बैठक हो. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी.
बैठक में राज्यमंत्री नित्यानंद रॉय, गृहसचिव एके भल्ला, एनएसए अजीत डोभाल, सीबीआई चीफ समेत सभी केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुख और केंद्रीय सुरक्षा बलों के प्रमुख मौजूद रहे. बैठक शुरू होने से पहले अमित शाह ने शहीद हुए जवानों को भी श्रद्धांजलि दी.
Delhi: National Security Strategies Conference,chaired by HM Shah, concluded today at Intelligence Bureau HQ. It deliberated on internal security challenges&discussed ways to tackle them firmly
— ANI (@ANI) October 18, 2021
Ahead of Conference, HM laid wreath for security force personnel who lost their lives pic.twitter.com/fM4v75JpFI
यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब बीएसएफ की शक्ति बढ़ाने को लेकर विवाद हो रहा है और कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में तेजी आई है.
हाल ही में केंद्र सरकार ने कानून में संशोधन कर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की शक्ति बढ़ाई है. इसके तहत बीएसएफ को पंजाब, पश्चिम बंगाल और असम में अंतरराष्ट्रीय सीमा से मौजूदा 15 किलोमीटर की जगह 50 किलोमीटर के क्षेत्र में तलाशी लेने, जब्ती करने और गिरफ्तार करने की शक्ति दी गई है.