नई दिल्लीः नए कृषि कानून के खिलाफ पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बीच किसान आंदोलन के तहत किसान 'दिल्ली चलो' अभियान की तैयारी में हैं. वहीं राजधानी दिल्ली की हरियाणा से लगने वाली सीमा पर भारी सुरक्षाबल तैनात कर दिया गया है. इस बीच भारतीय किसान यूनियन ने आज से प्रदेशव्यापी चक्का जाम का आह्वान किया है.


वहीं पंजाब और हरियाणा में हो रहे किसान आंदोलन पर चर्चा के लिए भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक हुई. यह बैठक भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के सरकुलर रोड स्थित आवास पर हुई. इस दौरान किसानों के दिल्ली जाने से रोक लगाए जाने पर राकेश टिकैत ने कहा कि 'अगर किसान दिल्ली नहीं जा सकते, तो सरकार उन्हें इस्लामाबाद भेज दे.'


राकेश टिकैत का कहना है कि मुजफ्फरनगर में नावला कोठी पर सुबह 11 बजे हाईवे जाम किया जाएगा. इसके बाद ही फैसला लिया जाएगा कि किसान दिल्ली की ओर बढ़ेंगे या चक्का जाम को अनिश्चित समय के लिए किया जाएगा.


बता दें कि किसान आंदोलन के तहत प्रदेशव्यापी चक्का जाम के आह्वान के बाद किसान अपने-अपने जिलों में हाईवे पर जाम लगाएंगे. वहीं इससे एक राज्य से दूसरे राज्य में सफर कर रहे यात्रियों को खासा दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.


इसे भी पढ़ेंः
यूपी के बाद अब हरियाणा में भी ‘लव जिहाद’ के खिलाफ कानून जल्द, राज्य सरकार ने बनाई कमेटी


रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- भारत में अब 26/11 जैसे मुंबई हमले संभव नहीं, सीमा पार कर जवान दे रहे मुंहतोड़ जवाब