दो सदस्यों के छोड़ने के बाद अब आयोग में केवल दो सदस्य- मुख्य सांख्यिकीविद प्रवीण श्रीवास्तव और नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत बचे हैं. अधिकारी ने कहा, "दो सदस्यों ने राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग आयोग से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने 28 जनवरी 2019 को इस्तीफा दिया."
दोनों सदस्यों के इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग से सभी गैर सरकारी सदस्यों के इस्तीफे ने एक और सार्वजनिक संस्थान को अयोग्य और दंतहीन बना दिया है.
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अधीन आने वाले आयोग में सात सदस्य होते हैं. वेबसाइट के मुताबिक, तीन पद पहले से ही खाली हैं. बता दें कि इन दिनों कई ऑफिसर अलग अलग मुद्दों पर सरकार से नाराज चल रहे हैं.
बंगाल: अमित शाह की रैली के बाद गाड़ियों में तोड़फोड़, BJP बोली- राज्य में तालिबानी राज