एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली के आस-पास 12 पावर प्लांट से फैलने वाले प्रदूषणों के कारण हर साल देश में 2830 लोगों की मौत हो जाती है. सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर (सीआरईए) ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि दिल्ली एनसीआर के 300 किलोमीटर के रेडियस में लगे 12 पावर प्लांट से निकले पॉल्यूशन के कारण दिल्ली में हर साल 218 लोगों की मौत हो जाती है जबकि एनसीआर के जिले में इसके कारण 682 लोगों की मौत हो जाती है. हेल्थ एंड इकोनोमिक इंपेक्ट ऑफ अनबेटेड कोल पावर जेनरेशन इन दिल्ली-एनसीआर की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है. इस रिपोर्ट को वेबीनार में रिलीज किया गया है.
4700 कार्य दिवस बच जाता
सीआरईए के विशेषज्ञ सुनील दहिया ने बताया कि दिल्ली के आसपास 300 किलोमीटर के दायरे में स्थित इन प्लांटों से निकले विभिन्न तरह के प्रदूषकों से बड़े पैमाने पर उत्सर्जन होता है जिसमें कई तरह के अन्य कारक भी शामिल हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि इन संयंत्रों से निकले प्रदूषक पर्यावरण को प्रभावित करते हैं और पार्टिकुलेट मैटर का फैलाव आबादी तक पहुंचा देते हैं जिसके कारण कई तरह की बीमारियों का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक यदि बिजली संयंत्रों ने 2015 के उत्सर्जन मानक का पालन किया होता तो इतने लोगों की जानें नहीं जाती. इन संयंत्रों से निकले प्रदूषण के कारण 32 लाख कार्य दिवस को बचाया जा सकता था क्योंकि इससे 2018 में करीब 4700 समयपूर्व जन्म, 7700 अस्थमा रोगियों को आपातकाल कक्ष में जाने और 3000 सीओपीडी मामले को रोका जा सकता था.
13 मौतें और 19 करोड़ का अतिरिक्त खर्च का भार रोजाना
रिपोर्ट के मुताबिक ये बिजली संयंत्र यदि अपने संयंत्रों में सल्फर डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन डाइऑक्साइड को कंट्रोल करने वाली तकनीकी लगा लेती तो हर दिन 19 लोगों को मौत और 19 करोड़ अतिरिक्त खर्चे को बचाया जा सकता था. 2018 से ये पावर प्लांट बिना इस तकनीकी से चल रहे हैं. इन पावर प्लांट से निकले प्रदूषण का विश्लेषण करते हुए पाया गया कि कोयला आधारित ये पावर प्लांट दिल्ली-एनसीआर के 300 किलोमीटर के दायरे में आते हैं. इससे देश को 6700 करोड़ का अतिरिक्त भार उठाना पड़ता है. इन पावर प्लांट के कारण अकेले दिल्ली को 292 करोड़ का अतिरिक्त भार सहन करना पड़ता है. रिपोर्ट में चौंकाने वाली बात कही गई है कि इन 12 पावर प्लांटों ने अकेले 2018 में 2111 किलोग्राम मर्करी वायुमंडल में छोड़ा जो बेहद खतरनाक स्थिति है.
देश के हर हिस्सों का यही हाल
सीआरईए की रिपोर्ट के मुताबिक कोयला आधारित पावर प्लांट सिर्फ दिल्ली एनसीआर तक ही सीमित नहीं है जिसके कारण दिल्ली एनसीआर को स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिति का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है बल्कि देश के अन्य हिस्सों में भी कमोबेश यही स्थिति है. अध्ययन में पाया गया है कि इन संयंत्रों से निकले एसओ2 और एनओ2 का दुष्प्रभाव सिर्फ 300 किलोमीटर दूर तक ही नहीं सीमित रहता बल्कि हजारों किलोमीटर दूर यह हवा के साथ तैरता रहता है और धूलकण तथा अन्य प्रदूषकों के साथ आबादी में घुलमिल जाता जिसके कारण कई तरह की बीमारियों से लोगों को सामना करना पड़ता है. अगर एसओ2 और एनओ2 को नियंत्रित कर लिया जाए तो हजारों जिदंगियां और पैसों की बर्बादी को रोका जा सकता है.
इसे भी पढ़ें
Corona Second Wave: फरवरी के मुकाबले 5 गुना रफ्तार से बढ़ रहे मामले, बेहद खतरनाक है संक्रमण की दूसरी लहर
ISRO का 'फ्री स्पेस क्वांटम कम्युनिकेशन' परीक्षण सफल हुआ, अब भेजे गए संदेश को नही किया जा सकेगा हैक
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली के आसपास के 12 कोल प्लांट का प्रदूषण बना जानलेवा, सालाना हजारों लोगों की हो जाती है मौत- रिपोर्ट
एबीपी न्यूज़
Updated at:
23 Mar 2021 02:32 PM (IST)
दिल्ली-एनसीआर के 300 किलोमीटर के दायरे में कोयला आधारित 12 बिजली संयंत्र हैं. इन संयंत्रों से 2018 में 2011 किलोग्राम मर्करी को वायुमंडल में छोड़ा दिया गया था जिसका दुष्प्रभाव पूरे देश को प्रभावित कर रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -