National Unity Day Live: सरदार पटेल की 148वीं जयंती पर केवड़िया में बोले पीएम मोदी- 'राज्य अलग, भाषा अलग लेकिन हम एक हैं'
Statue Of Unity Live: गुजरात दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी गुजरात के केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जाएंगे और वहां पर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे.
राष्ट्रीय एकता दिवस पर पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, तुष्टिकरण की राजनीति हमारी विकास यात्रा में सबसे बड़ी रुकावट है. भारत के बीते कई दशक साक्षी हैं कि तुष्टिकरण करने वालों को आतंकवाद, उसकी भयानकता, विकरालता कभी दिखाई नहीं देती.
तुष्टिकरण करने वालों को मानवता के दुश्मनों के साथ खड़े होने में संकोच नहीं हो रहा है. वो आतंकी गतिविधियों की जांच में कोताही करते हैं, वो देशविरोधी तत्वों पर सख्ती करने से बचते हैं. तुष्टिकरण की ये सोच इतनी खतरनाक है कि वो आतंकियों को बचाने के लिए अदालत तक पहुंच जाती है. ऐसी सोच से किसी समाज या देश का भला नहीं हो सकता.
पीएम मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर बोलते हुए कहा, संकल्प से सिद्धि का एक बहुत बड़ा उदाहरण हमारा ये एकता नगर भी है. आज एकता नगर की पहचान ग्लोबल ग्रीन सिटी के तौर पर हो रही है. यही वो शहर है जहां से दुनिया भर के देशों का ध्यान खींचने वाले मिशन लाइफ की शुरुआत हुई थी.
अमृतकाल में भारत ने गुलामी की मानसिकता को त्यागकर आगे बढ़ने का संकल्प लिया है. हम विकास भी कर रहे हैं और अपनी विरासत का संरक्षण भी कर रहे हैं. भारत ने अपनी नौसेना के ध्वज पर लगे गुलामी के निशान को हटा दिया है.
गुलामी के दौर में बनाए गए गैर जरूरी कानूनों को भी हटाया जा रहा है. IPC की जगह भी भारतीय न्याय संहिता लाई जा रही है. इंडिया गेट पर जहां कभी विदेशी सत्ता के प्रतिनिधि की प्रतिमा थी, वहां अब नेताजी सुभाष की प्रतिमा हमें प्रेरणा दे रही है.
15 अगस्त को दिल्ली के लाल किले पर होने वाला आयोजन, 26 जनवरी को दिल्ली के कर्तव्यपथ पर परेड और 31 अक्टूबर को Statue Of Unity के सानिध्य में मां नर्मदा के तट पर राष्ट्रीय एकता दिवस का ये मुख्य कार्यक्रम, राष्ट्र उत्थान की त्रिशक्ति बन गए हैं.
एकता नगर में आने वालों को सिर्फ इस भव्य प्रतिमा के ही दर्शन नहीं होते बल्कि उसे सरदार साहब के जीवन, त्याग और एक भारत के निर्माण में उनके योगदान की झलक भी मिलती है. इस प्रतिमा की निर्माण गाथा में ही 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की भावना का प्रतिबिंब है.
जैसे 15 अगस्त हमारी स्वतंत्रता के उत्सव का, 26 जनवरी हमारे गणतंत्र के जयघोष का दिवस है, उसी तरह 31 अक्टूबर का ये दिन देश के कोने-कोने में राष्ट्रीयता के संचार का पर्व बन गया है.
आज के कार्यक्रम से हर कोई अभिभूत हुआ है. कश्मीर के भाई बहन आतंकवाद से साये से बाहर आ गये है. अनेक वैश्विक संकट के बीच हमारी सीमा सेफ है. हमें गर्व है की भारत आर्थिक ताकत बन गया है. विश्व के अलग अलग देश में बहुत महंगाई है.
भारत में गरीबी कम हो रही है. आज पुरे दुनिया में उथुल-पुथल मची हुई है. कोराना के बाद कई देश के हालत खराब हो गये है. लाखों लोग रन फार यूनिटी में हिस्सा ले रहे है. अगले 25 वर्ष में भारत को आगे ले जाना है. आज पूरी दुनिया भारत को देख रही है.
आप सभी युवाओं का जांबाजों का ये उत्साह राष्ट्रीय एकता दिवस की बहुत बड़ी ताकत है. एक तरह से मेरे सामने लघु भारत का स्वरूप दिख रहा है. राज्य अलग है, भाषा अलग है, परंपरा अलग है, लेकिन यहां मौजूद हर व्यक्ति एकता की मजबूत डोर से जुड़ा हुआ है.
गुजरात के केवड़िया में पीएम मोदी ने कहा, आज के कार्यक्रम से हर कोई अभिभूत हुआ है. लाखों लोग रन फार यूनिटी में हिस्सा ले रहे है. आने वाले 25 साल इस सदी में देश के सबसे महत्वपूर्व 25 साल है.
गुजरात के एकता नगर में राष्ट्रीय एकता दिवस परेड के दौरान चंद्रयान-3 की सफलता का जश्न मनाया गया. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित हैं.
गुजरात के एकता नगर में राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में सीआरपीएफ की महिला बाइकर्स ने अद्भुत प्रदर्शन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वर्गीय सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी जयंती पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित की. उसके बाद उन्होंने जनता को 'राष्ट्रीय एकता दिवस' की शपथ दिलाई और सुरक्षा दलों का अभिवादन स्वीकार किया.
लौह पुरुष सरदार पटेल की 148वीं जयंती के मौके पर केवड़िया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल की प्रतिमा को किया नमन. सुरक्षाबलों ने किया परेड का प्रदर्शन.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का मंगलवार को दूसरा दिन है. आज वह गुजरात के केवड़िया में सरदार वल्लभ पटेल की प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ युनिटी पर जाएंगे और वहां पर उनको पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. सरदार वल्लभ पटेल का जन्म आज ही के दिन 1875 में गुजरात में हुआ था.
बैकग्राउंड
Statue Of Unity Live: गुजरात दौरे के दूसरा दिन आज स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जाएंगे पीएम मोदी, इन परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (31 अक्टूबर 2023) सुबह लगभग 8 बजे केवड़िया जाएंगे और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद वहां राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह का आयोजन होगा. वे केवड़िया में कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे.
राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए सरदार वल्लभ पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय एकता दिवस परेड देखेंगे जिसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और राज्य पुलिस की कई टुकड़ियां शामिल होंगी. परेड के मुख्य आकर्षणों में अन्य विशेषताओं के अतिरिक्त केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की सभी महिला बाइकर्स डेयरडेविल शो, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का महिला पाइप बैंड, गुजरात महिला पुलिस द्वारा कोरियोग्राफ किया गया विशेष कार्यक्रम, विशेष एनसीसी शो, स्कूल बैंड प्रदर्शन, भारतीय वायु सेना द्वारा फ्लाई पास्ट, वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत गांवों के आर्थिक परिदृश्य का प्रदर्शन शामिल हैं.
केवड़िया में प्रधानमंत्री 160 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा उनमें एकता नगर से अहमदाबाद तक हेरिटेज ट्रेन, नर्मदा आरती लाइव के लिए परियोजना,कमलम् पार्क,स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर के भीतर एक पैदल मार्ग,30 नई ई-बसें, 210 ई-साइकिलें और कई गोल्फ कार्ट, एकता नगर में सिटी गैस वितरण नेटवर्क और गुजरात राज्य सहकारी बैंक का ‘सहकार भवन’ से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं. इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री केवड़िया में ट्रॉमा सेंटर और एक सौर पैनल के साथ उप-जिला अस्पताल की आधारशिला भी रखेंगे.
प्रधानमंत्री आरंभ 5.0 के समापन पर 98वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के अधिकारी प्रशिक्षुओं को संबोधित करेंगे. आरंभ का 5वां संस्करण ‘हार्नेसिंग द पावर ऑफ डिसरप्शन’ विषय पर आयोजित किया जा रहा है. यह उन व्यवधानों को रेखांकित करने का एक प्रयास है जो वर्तमान और भविष्य को नया आकार देते हैं और समावेशी विकास के लिए शासन की परिधि में व्यवधानों की शक्ति का उपयोग करने के विभिन्न मार्ग दिखाते हैं. ‘मैं नहीं हम’ थीम वाले 98वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स में भारत की 16 सिविल सेवाओं और भूटान की 3 सिविल सेवाओं से 560 अधिकारी प्रशिक्षु शामिल हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -