National Voters Day 2022: 'मतदाता दिवस' पर किन्हें दिया जाता है पुरस्कार, जानें क्या है मकसद और इस साल किन्हें मिलेगा?
National Voters Day 2022: चुनावों में लोगों की हिस्सेदारी बढ़ाने के मामले में सरकारी विभागों में सबसे अच्छा काम करने की श्रेणी में इस साल का पुरस्कार सत्येंद्र प्रकाश और उनके विभाग को दिया गया है.
![National Voters Day 2022: 'मतदाता दिवस' पर किन्हें दिया जाता है पुरस्कार, जानें क्या है मकसद और इस साल किन्हें मिलेगा? National Voters Day 2022 Know who is awarded on Voters Day its purpose and who will get it this year ANN National Voters Day 2022: 'मतदाता दिवस' पर किन्हें दिया जाता है पुरस्कार, जानें क्या है मकसद और इस साल किन्हें मिलेगा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/17/aa2cf3b0ae9b1315df5ab9336f299e02_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
National Voters Day 2022: हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है. इस दिन देश के चुनावों में अहम भूमिका निभाने वालों को पुरस्कार दिया जाता है. इस साल जिन लोगों को पुरस्कार दिया जा रहा है, उनमें सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत काम करने वाले ब्यूरो ऑफ आउटरीच एंड कम्युनिकेशन के प्रधान महानिदेशक सत्येंद्र प्रकाश भी शामिल हैं.
चुनावों में लोगों की हिस्सेदारी बढ़ाने के मामले में सरकारी विभागों में सबसे अच्छा काम करने की श्रेणी में इस साल का पुरस्कार सत्येंद्र प्रकाश और उनके विभाग को दिया गया है. भारतीय सूचना सेवा के अधिकारी सत्येंद्र प्रकाश को ये पुरस्कार 2019 के लोकसभा चुनाव के साथ-साथ महाराष्ट्र, बंगाल, बिहार और केरल जैसे राज्यों में विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं की सहभागिता बढ़ाने के लिए प्रचार-प्रसार के क्षेत्र में किए गए काम के लिए दिया जा रहा है.
चुनावों में लोगों की रुचि बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए
एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए प्रकाश ने बताया कि उन्होंने अपने विभाग के अन्य सहयोगियों और क्षेत्रीय ब्यूरो के साथ मिलकर चुनावों में लोगों की रुचि बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए. इनमें पोस्टर, नाट्य प्रस्तुति और सोशल मीडिया के अलग-अलग माध्यमों का इस्तेमाल किया. प्रकाश को ये पुरस्कार 25 जनवरी को दिल्ली में आयोजित एक समारोह में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के कर कमलों से दिया जाएगा.
इस साल चुनाव से ठीक पहले 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता मनाया जाएगा. दरअसल 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी और इसलिए 2011 में इसे राष्ट्रीय मतदाता दिवस घोषित किया गया. 25 जनवरी 2011 में तात्कालिक राष्ट्रपति प्रतिभा देवी पाटिल ने 'राष्ट्रीय मतदाता दिवस' का शुभारंभ किया था.
ये भी पढ़ें-
Corona in India: कम्युनिटी ट्रांसमिशन की स्टेज में ओमिक्रोन, देश के कई शहरों में खतरा बढ़ने की संभावना
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)