Weather Forecast By IMD: मौसम भी होली से पहले और बाद में पल-पल अपना रंग बदलेगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक मौसम का मिजाज मनमौजी सा रहेगा. देश की राजधानी सहित कई जगहों पर हल्की गर्मी पड़ने के आसार हैं तो पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में तेज बारिश और ओले पड़ने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक 06-08 मार्च के दौरान मध्य और पश्चिमी भारत से लगे इलाकों में बौछारों के साथ ही गरज के साथ बारिश पड़ने की संभावना जताई गई है. 


ऐसा रहा बीते 24 घंटे के मौसम का हाल


पिछले 24 घंटों के दौरान गुजरात, महाराष्ट्र, दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में अधिकतम तापमान 35-38 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं ये राजस्थान, मध्य प्रदेश बिहार के कई हिस्सों में 31-35 डिग्री सेल्सियस तक रहा तो पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर राज्यों में 28 से 31 डिग्री सेल्सियस रहा.


भारत के उत्तर पश्चिम, पूर्व और पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों और पश्चिमी तट के साथ अधिकतम तापमान सामान्य से 2 ये 4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा है और देश के बाकी हिस्सों में लगभग सामान्य रहा. तटीय कर्नाटक में 5 मार्च को लू जैसे हालात रहे थे. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के दूर-दराज के इलाकों में हल्की वर्षा, बर्फबारी देखी गई.


वहीं अरुणाचल प्रदेश असम और मेघालय की कुछ जगहों, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, लक्षद्वीप सहित पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात महाराष्ट्र, तमिलनाडु और केरल के दूर-दराज के इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई. दक्षिण-पूर्व राजस्थान और गुजरात क्षेत्र में आइसोलेटेड जगहों पर ओलावृष्टि दर्ज की गई.


पश्चिमी विक्षोभ डालेगा मौसम के मिजाज पर असर


मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण- पश्चिमी राजस्थान और उसके नजदीकी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ आंशिक तौर पर सक्रिय रहेगा है.  इसके साथ ही एक ट्रफ यानी कम दबाव का क्षेत्र दक्षिण कोंकण और सेंट्रल छत्तीसगढ़ में बना हुआ है. इसकी वजह से मध्य भारत 6 से 8 मार्च को गरज के साथ हल्की, मध्यम और बारिश होने की संभावना बन रही है. वहीं 6 से 9 मार्च तक महाराष्ट्र, राजस्थान गुजरात में 6 से 7 मार्च को गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है.


इसके साथ ही 6-7 मार्च को पूर्वी राजस्थान,पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात और मध्य महाराष्ट्र  के दूर दराज यानी आइसोलेटेड इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और ओले पड़ने की संभावना है. वहीं 7 मार्च को पश्चिम राजस्थान, मराठवाड़ा और विदर्भ में भी मौसम का यही मिजाज रहेगा. 


8-9 मार्च को झारखंड में भी 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और गरज के साथ हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है. उधर दूसरी तरफ ओडिशा में 7 से 10 मार्च बौछारें पड़ने की संभावना है.  9-10 मार्च को  गंगीय पश्चिम बंगाल में भी मौसम इसी मिजाज में पेश आएगा. 6-7 मार्च को अरुणाचल प्रदेश, पूर्वी असम, नगालैंड में गरज के साथ हल्की बौछारें या मध्यम बारिश होने की संभावना है. 


आने वाले 5 दिनों में ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज


महाराष्ट्र में आने वाले 2-3 दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी होने और इसके बाद 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है. हालांकि आने वाले 5 दिनों में देश के अन्य भागों में अधिकतम तापमान में कोई खास असर पड़ने की संभावना नहीं है. दिल्ली में मौसम के साफ रहने की संभावना है. आने वाले हफ्ते में अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम 14 से 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.


गर्मी को लेकर पीएम ने भी ली बैठक


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईएमडी के गर्मी के मौसम पूर्वानुमानों को लेकर सोमवार (6 मार्च) को बैठक की. इसमें पीएम को मानसून, गेहूं और रबी की फसलों पर मौसम के असर और कृषि को लेकर जानकारी दी. पीएम ने गर्मी में आगजनी के हादसों को लेकर इसे लेकर सर्तक रहने और अस्पतालों के ऑडिट निर्देश दिया. इसके अलावा जंगलों में लगने वाली आग पर काबू करने के लिए भी संजीदगी से कोशिश करने को कहा. अनाज भंडारण, चारे, जलाशयों पर भी नजर बनाए रखने को कहा.


ये भी पढ़ेंः MP Weather Today: मध्य प्रदेश में बौछारों ने दी गर्मी से थोड़ी राहत, जानिए होली पर कैसा रहेगा मौसम का मिजाज