नई दिल्लीः राष्ट्रीय महिला आयोग ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस समर्थकों से एक वृद्ध महिला की कथित तौर पर पिटाई किये जाने की घटना का संज्ञान लिया है. अयोग ने इस सिलसिले में कार्रवाई के लिए राज्य के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा है. बता दें कि बीजेपी कार्यकर्ता गोपाल मजुमदार की मां शोभा मजुमदार पर शनिवार को सत्तारूढ़ दल के कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से हमला किया था. वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों को ‘झूठा’ बताते हुए खारिज कर दिया है.


पुलिस ने हमले के दावे का नकारा
हालांकि, पुलिस ने दावा किया है कि महिला पर हमला नहीं हुआ है. पुलिस ने सफाई देते हुए कहा कि उनके चेहरे में किसी बीमारी के चलते सूजन आ गई थी. आयोग ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा, ‘‘राष्ट्रीय महिला आयोग को वृद्ध महिला के बारे में ट्विटर के माध्यम से जानकारी मिली है, जिन पर एक राजनीतिक दल के समर्थकों ने हमला किया क्योंकि उनका बेटा किसी और राजनीतिक दल का समर्थन करता है.’’


बयान में कहा गया है कि मामले में संज्ञान लेते हुये आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक को कार्रवाई करने के लिये पत्र लिखा है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो. बयान में कहा गया है कि आयोग ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को भी पत्र लिख कर विस्तृत कार्रवाई करने के लिये कहा है.


TMC कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप
वहीं, बैरकपुर कमिश्नरेट के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीजेपी नेता गोपाल मजुमदार पर शनिवार को निमता पुलिस थाना क्षेत्र के उत्तर दमदम में कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला किया था. मजुमदार की मां ने दावा किया है कि उन्हें और उनके बेटे को तृणमूल कांग्रेस के ‘गुंडों’ ने पीटा और उन लोगों ने उनके बेटे को इस घटना के बारे में किसी को नहीं बताने की धमकी दी. फिलहाल पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच जारी है और घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है क्योंकि वे लोग मास्क पहने हुये थे.


इसे भी पढ़ेंः


प्रियंका गांधी बोलीं- BJP देश भर में CAA लागू करने की बात करती है लेकिन असम में इस पर चुप्पी साध लेती है


कोविड-19 का टीका लगावने के लिए अब तक लाखों लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन, आप भी कराएं, ये है तरीका