COVID-19 Mock Drill Highlights: कोरोना के खिलाफ देश में मेगा मॉक ड्रिल, अस्पतालों में तैयारियों का लिया जा रहा जायजा
Coronavirus Mock Drill Today Live: तेजी से रफ्तार पकड़ रहे कोरोना के मामलों के बीच आज मॉक ड्रिल चल रहा है जो कल तक चलेगा.
LIVE
![COVID-19 Mock Drill Highlights: कोरोना के खिलाफ देश में मेगा मॉक ड्रिल, अस्पतालों में तैयारियों का लिया जा रहा जायजा COVID-19 Mock Drill Highlights: कोरोना के खिलाफ देश में मेगा मॉक ड्रिल, अस्पतालों में तैयारियों का लिया जा रहा जायजा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/10/83d7f612448dfd2e0f108e49859935a61681092033683142_original.jpg)
Background
Coronavirus Mock Drill Today Live Updates: कोरोना के बढ़ते मामलों को देख केंद्र सरकार समेत राज्य सरकारें सतर्क हो गई हैं. तेजी से रफ्तार पकड़ रहे मामलों के बीच अस्पताल में तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज और कल देशव्यापी मॉक ड्रिल होगा. इसमें सरकारी और निजी दोनों प्रकार के स्वास्थ्य केंद्रों के भाग लेने की संभावना है. वहीं आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया झज्जर एम्स जायजा लेने जाएंगे.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने अस्पतालों में पूरे इफ्रास्ट्रक्चर को तैनात रहने और हॉटस्पॉट की पहचान करने की जरूस्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवियारत पर जोर दिया. उन्होंने कहा, हमें सावधान रहना होगा. प्रिकॉशन लेने की जरूरत है घबराहट की जरूरत नहीं. जो मामले सामने आ रहे हैं इनमें कफ और कोल्ड या कोई वायरल इंफेक्शन है. मांडविया ने आगे कहा, देश के साथ-साथ पूरी दुनिया में इस वक्त कोरोना जिस तेजी से बढ़ रहा है उसके मद्देनजर हर नागरिक का फर्ज है कि मास्क, सैनेटाइजर और दूरी बना कर रखने की प्रैक्टिस पर अमल करें.
मांडविया ने मॉक ड्रिल का निरीक्षण करने का स्वास्थ्य मंत्रियों से अनुरोध किया
मांडविया ने सात अप्रैल को हुई समीक्षा बैठक में राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों से अस्पताल जाने और मॉक ड्रिल का निरीक्षण करने का अनुरोध किया था. केंद्रीय मंत्री ने उन्हें आठ-नौ अप्रैल को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा करने की भी सलाह दी थी.
राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों और प्रधान एवं अतिरिक्त मुख्य सचिवों के साथ हुई बैठक में मांडविया ने इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) तथा गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (एसएआरआई) मामलों की प्रवृत्तियों पर नजर रखकर, जांच तथा टीकाकरण बढ़ाकर और अस्पतालों में बेहतर बुनियादी ढांचा सुनिश्चित करके आपातकालीन हॉटस्पॉट की पहचान करने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने जीनोम अनुक्रमण बढ़ाने के अलावा कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करने को लेकर जागरूकता पैदा करने पर भी जोर दिया था.
Mock Drill: तेलंगाना के अस्पतालों में मॉक ड्रिल का आयोजन
तेलंगाना: हैदराबाद के गांधी अस्पताल ने कोविड-19 की तैयारियों पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया.
Covid-19 Mock Drill: मध्य प्रदेश में मॉक ड्रिल
मध्य प्रदेश: भोपाल के हमीदिया अस्पताल में कोविड से निपटने की तैयारी को लेकर एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया.
Covid-19: देश में डेली पॉजिटिविटी रेट...
भारत में डेली पॉजिटिविटी रेट हुआ 6.91%. 100 में लगभग 7 लोग कोविड पॉजिटिव निकल रहे हैं.
Covid-19 Mock Drill: हरियाणा के एम्स में जायजा...
हरियाणा के झज्जर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कोविड-19 की तैयारी के लिए अभ्यास किया जा रहा है.
#WATCH | Covid19 preparedness drill being conducted at All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), Jhajjar in Haryana pic.twitter.com/5oDWcQ3k5l
— ANI (@ANI) April 10, 2023
Covid-19: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने...
झारखंड: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रांची में कोरोना को लेकर अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. उन्होंने बताया, "हमने सभी उपायुक्तों को निर्देषित किया है कि वो मॉक ड्रिल में शामिल हो. अभी 8 राज्य हैं जहां मामले बढ़ रहे हैं. हमने उपायुक्तों को निर्देषित किया है कि वहां से आने वाले यात्रियों पर विशेष सतर्कता बरती जाए.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)