हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने सोमवार को 78 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की. बीजेपी की पहली लिस्ट में हाल ही में बीजेपी ज्वाइन करने वाले योगेश्वर दत्त, बबीता फोगाटा और संदीप सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को टिकट दिया. लेकिन बीजेपी की लिस्ट में चौंकाने वाला नाम मेवात की पुन्हाना सीट से टिकट पाने वाली नौक्षम चौधरी का है.
लंदन में रहने वाली नौक्षम चौधरी को बीजेपी ने मौजूदा विधायक रहीश खान का टिकट काटकर उम्मीदवार बनाया गया. दिल्ली से ग्रेजुएशन करने के बाद नौक्षम चौधरी ने इटली से फैशन बिजनेस की पढाई की है और वह लदंन में नौकरी कर रही थीं.
अगस्त में बीजेपी ज्वाइन की
पूर्व जज की बेटी नौक्षम चौधरी कभी भी मेवात जिले में नहीं रही है. नौक्षम जुलाई में छुट्टियां मानने के लिए इंडिया आई थीं और इसी दौरान उन्होंने राजनीति में आने का फैसला किया. नौक्षम चौधरी ने अगस्त में बीजेपी ज्वाइन करने के साथ ही चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी.
बीजेपी का टिकट मिलने के बाद नौक्षम ने कहा, ''मैं परिवार से मिलने के बाद लंदन वापस जा रही थी. मैंने देखा कि यहां सड़कों की हालत काफी खराब है और कोई इसके लिए कुछ नहीं कर रहा है. फिर मुझे लगा कि बेहतर शिक्षा पाने के बाद हम लोग यहां से चले जाते हैं और बेहतरी के काम के लिए दोबारा कभी अपने जिले में वापस नहीं आते. मुझे उस वक्त महसूस हो गया कि सिस्टम का हिस्सा बनकर ही उसे बदला जा सकता है.''
नौक्षम ने महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा मौके दिलाने की बात कही. उन्होंने कहा, ''महिलाएं मेरे लिए प्राथमिकता होंगी. गांव में महिलाओं की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हमें महिलाओं को शिक्षा के अधिकार देने की जरूरत है. पुन्हाना में विकास की काफी कमी है और जल्द ही इसमें सुधार किया जाएगा.''
आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नॉमिनेशन अप्लाई करने की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर है. हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को वोटिंग होगी और नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.
महाराष्ट्र चुनाव: पूर्व नेता विपक्ष विखे पाटिल को बीजेपी ने शिरडी से उम्मीदवार बनाया