Naval Anti-Ship Missile: देश में बनी पहली एंटी-शिप मिलाइस ने परीक्षण में लगाया सटीक निशाना, नौसेना की बढ़ेगी ताकत
नौसेना ने इस मिसाइल परीक्षण के दो वीडियो भी जारी किए हैं. दोनों वीडियों में मिसाइल लांचिंग को दिखाया गया है.
Naval Anti-Ship Missile: भारतीय नौसेना ने आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक कदम और बढ़ा लिया है. भारतीय नौसेना ने बुधवार को स्वदेश में बनी पहली एंटी-शिप मिसाइल का ओडिशा में सफल परीक्षण किया. जिसमें नौसेना ने डीआरडीओ के सहयोग से आईटीआर बालासोर, ओडिशा में सीकिंग 42 बी हेलीकॉप्टर से पहली देश में विकसित नौसेना एंटी-शिप मिसाइल की पहली फायरिंग सफलतापूर्वक की.
नौसेना ने इस मिसाइल परीक्षण के दो वीडियो भी जारी किए हैं. दोनों वीडियों में मिसाइल लांचिंग को दिखाया गया है. सीकिंग 42 बी हेलीकॉप्टर से मिसाइलों को लांच किया जाता है और मिसाइल अपने लक्ष्य को साधने में सफल रहती है.
नौसेना ने जारी किए वीडियो
इस अवसर पर नौसेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा, यह फायरिंग विशिष्ट मिसाइल प्रौद्योगिकी में आत्मनिर्भरता हासिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे भारतीय नौसेना के स्वदेशीकरण की पुष्टि होती है.
#WATCH Naval anti-ship missile developed by DRDO being test-fired off the Odisha coast
— ANI (@ANI) May 18, 2022
(Source: DRDO) pic.twitter.com/WHTITzsX9Q
आपको बता दें कि इससे ठीक एक महीने पहले ही भारतीय नौसेना ने अंडमान और निकोबार कमान के साथ मिलकर ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के जहाज-रोधी संस्करण का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था. इसके ठीक एक महीने बाद ही नौसेना ने स्वदेशी में विकसित एंटी-शिप मिसाइल की पहली फायरिंग को सफलतापूर्वक अंजाम दिया.
ये भी पढ़ेंः-