Swati Maliwal News: आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. मालीवाल के साथ मारपीट करने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव (पीए) विभव कुमार पर केस दर्ज कर लिया गया है. राज्यसभा सांसद मालीवाल के साथ हुए 'दुर्व्यवहार' पर उनके पूर्व पति नवीन जयहिंद का भी बयान सामने आया है. उन्होंने आप नेता संजय सिंह को निशाने पर लिया है. 


नवीन जयहिंद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, "सांसद संजय सिंह, स्वाति को सच में बहन मानते हो तो उसके घर के बजाय उसे थाने लेकर जाओ. कायर गीदड़ों पर एफआईआर करवाओ. एक्टिंग करने के बजाय एक्शन लिया जाए." हालांकि, उनके बयान के बाद ही खबर आई कि दिल्ली पुलिस ने मारपीट के मामले में केस दर्ज कर लिया है. स्वाति ने फोन कर बताया था कि उनके साथ दिल्ली सीएम के आवास पर विभव कुमार ने मारपीट की थी. 




मालीवाल का हुआ मेडिकल चेकअप


स्वाति मालीवाल कल रात मेडिकल चेकअप कराने के लिए दिल्ली के एम्स अस्पताल गईं. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पीएस कुशवाह के नेतृत्व में दो सदस्यीय टीम ने गुरुवार दोपहर करीब 1.50 बजे स्वाति मालीवाल का बयान दर्ज किया. बयान के अनुसार, स्वाति मालीवाल अरविंद केजरीवाल के ड्राइंग रूम में बैठी थीं, तभी विभव कुमार ने अंदर घुसकर उनके साथ मारपीट की. पीटीआई के मुताबिक, स्वाति ने दावा किया कि उस समय केजरीवाल घर के अंदर मौजूद थे.


घटना पर ना करें राजनीति: स्वाति मालीवाल


वहीं, स्वाति मालीवाल ने अपने साथ हुई मारपीट की घटना पर राजनीति नहीं करने की अपील की है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, "मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था. मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है. मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी. पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं. जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूं. जिन लोगों ने चरित्र हनन करने की कोशिश की, ये बोला की दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही है, भगवान उन्हें भी खुश रखे. देश में अहम चुनाव चल रहा है, स्वाति मालीवाल जरूरी नहीं है, देश के मुद्दे जरूरी हैं. बीजेपी वालों से खास गुज़ारिश है इस घटना पे राजनीति न करें."


यह भी पढ़ें: तलाक को जीवन की सबसे अच्छी घटना क्यों मानती हैं AAP की स्वाति मालीवाल? अरविंद केजरीवाल की गिनाई ये खूबियां