ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पीएम नरेन्द्र मोदी से राज्य के लिए 95 % वैक्सीन की मांग की है. उन्होंने ये मुद्दा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों की मीटिंग में उठाया. कोरोना को लेकर ये बैठक पीएम ने बुलाई थी. 


पटनायक ने कहा कि ओड़िशा में प्राइवेट अस्पताल वैक्सीन नहीं उठा रहे हैं, जबकि ऐसे हॉस्पिटल के लिए केंद्र सरकार ने 25% का कोटा तय कर रखा है. बाकी 75% वैक्सीन राज्य सरकार के लिए होता है. नवीन पटनायक ने पीएम मोदी से कहा कि वैक्सीनेशन की रफ़्तार बढ़ाने के लिए राज्य का कोटा बढ़ा कर 95 प्रतिशत कर दिया जाए.


पीएम नरेन्द्र मोदी ने आज देश के 6 मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग की. तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, ओड़िशा, केरल और महाराष्ट्र के सीएम ऑनलाइन इस बैठक में जुड़े. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इस मीटिंग में शामिल हुए. 


इससे पहले मोदी ने पूर्वोत्तर के राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना को लेकर मीटिंग की थी. ओड़िशा के सीएम नवीन पटनायक ने पीएम से बच्चों का वैक्सीनेशन जल्द शुरू करने की मांग की. उन्होंने कहा कि तीसरी लहर की आशंका के कारण 12 से 18 साल के बच्चों के लिए भी टीकाकरण पर समय रहते फ़ैसला हो. पीएम मोदी ने भी कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर पटनायक की तारीफ की थी. मोदी और पटनायक के रिश्ते शुरू से ही अच्छे रहे हैं.