Naveen Patnaik Supports Droupadi Murmu: 18 जुलाई यानि कि सोमवार को देश में राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election 2022) होने हैं. चुनाव से ठीक एक दिन पहले ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने एनडीए की उम्मीदवार (NDA Candidate) द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का ऐलान किया है. पटनायक ने कहा, द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) ओडिशा की बेटी है. राष्ट्रपति चुनाव में बीजू जनता दल का पूरा समर्थन एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का ऐलान किया है.  आपको बता दें कि द्रौपदी मुर्मू ओडिशा की ही रहने वाली हैं.


रविवार (17 जुलाई ) को ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने एक के बाद एक करके लगातार कई ट्वीट्स किए जिसमें उन्होंने कहा, "18 जुलाई से शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र से पहले लोकसभा और राज्यसभा के सभी बीजद सांसदों को संबोधित किया. यह वास्तव में सम्मान की बात है और हमारे राज्य के लिए गर्व की बात है कि ओडिशा की बेटी द्रौपदी मुर्मू को हमारे देश के सर्वोच्च पद पर मनोनीत किया गया है."


द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का ऐलान
एक अन्य ट्वीट में ओडिशा के सीएम ने कहा, "ओडिशा और बीजद के लोगों की ओर से मैं अपील करता हूं कि हमें 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू की उम्मीदवारी के लिए पूर्ण समर्थन देने की आवश्यकता है. 30 मई को नई दिल्ली में पीएम के साथ अपनी बैठक के दौरान, मैंने राज्य के हित से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की और मांग की."


ओडिशा हित के सभी मुद्दे संसद में उठाएंगे
पटनायक ने कहा कि ओडिशा के हित से जुड़े सभी गंभीर मुद्दों को संसद में उठाए जाने की जरूरत है.भारत सरकार के लिए उनका समर्थन है. एक अन्य ट्वीट में पटनायक ने कहा, "मैं लोकसभा और राज्यसभा के सभी बीजद सांसदों को सभी लंबित मुद्दों को संबंधित मंत्रालयों के साथ उठाने के लिए प्रभावित करता हूं ताकि इन्हें समयबद्ध तरीके से हल किया जा सके. ओडिशा के हित से संबंधित सभी महत्वपूर्ण मुद्दों की जरूरत है संसद में उठाया जाएगा."


18 जुलाई को देश में राष्ट्रपति चुनाव
जून में भारत के चुनाव आयोग ने देश के 16वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा की थी ये चुनाव 18 जुलाई को होंगे और इसकी मतगणना 21 जुलाई को होगी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त होगा. राष्ट्रपति का चुनाव एक निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है जिसमें लोकसभा, राज्य सभा और राज्य विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य शामिल होते हैं. इसमें दिल्ली और पुडुचेरी की विधानसभाएं भी शामिल हैं. बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने आदिवासी नेता द्रौपदी मुर्मू को अपना राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है. साथ ही संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा भी दौड़ में हैं. 


जेपी नड्डा ने किया रात्रिभोज का आयोजन
वहीं उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान (Vice President Election) 6 अगस्त को होगा. इससे एक दिन पहले शनिवार को बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार (NDA Vice President Candidate) बनाया है. इस बीच, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने पार्टी सांसदों के साथ रात्रि भोज की और उनसे आगामी राष्ट्रपति चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने को कहा है. उन्होंने सांसदों को इस बात के भी निर्देश दिए हैं कि वो इस बात का ध्यान रखें कि राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने में कोई गलती न हो. बीजेपी अध्यक्ष ने सांसदों को 18 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र के लिए तैयार होकर आने और सत्र के दौरान छुट्टी लेने से बचने को कहा है.


ये भी पढ़ें:


Vice President Election 2022: धनखड़ उपराष्ट्रपति पद का चुनाव जीते तो रच देंगे इतिहास, जानिए राजस्थान से और कौन रहा है वाइस प्रेसिडेंट


Vice President Election 2022: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को NDA ने बनाया अपना उम्मीदवार, जानिए अब तक कितने राज्यपाल बने उप राष्ट्रपति