भुवनेश्वर: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर आज निशाना साधा है. ओडिशा के मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए शाह ने कहा कि ओडिशा राज्य की पटनायक सरकार एक फुंके हुए ट्रांसफॉर्मर की तरह है. जिसे जनता को उखाड़कर फेंक देना चाहिए ताकि राज्य का विकास सुनिश्चित हो सके.


शाह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी सरकार एक बिजली कारखाने की तरह है, लेकिन बिजली पहुंचाने के लिए ट्रांसफार्मर और दूसरे चीजों की जरूरत होती है. पटनायक सरकार एक ऐसा ट्रांसफॉर्मर है जो फुंक गया है. अगर ट्रांसफॉर्मर फुंक जाता है जो उसे बदल देते हैं. मैं आप लोगों से कहना चाहता हूं कि यहां का ट्रांसफॉर्मर उखाड़ फेंकिए.’’


बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने यह भी कहा, "ओडिशा का विकास नवीन पटनायक के बूते की बात नहीं बल्कि यहां का विकास बीजेपी ही कर सकती है.’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘नवीन पटनायक की सरकार राज्य के विकास के लिए मोदी सरकार का सहयोग नहीं कर रही है. ओडिशा को विकसित करने के लिए राज्य में बीजेपी की सरकार बनानी होगी. यहां की जनता बदलाव चाहती है.’’


शाह ने कहा, ‘‘बीजेपी को पंचायत चुनाव में 33 फीसदी वोट मिले. ऐसे में पूरी संभावना है कि 2019 में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रगति करेगी और यहां हमारी सरकार बनेगी.’’ उन्होंने उम्मीद जताई कि बीजेपी 120 सीट हासिल करने के अपने लक्ष्य को पूरा करेगी क्योंकि लोगों ने बीजद सरकार को हटाने का मन बना लिया है.


शाह ने कहा, ‘‘ओडिशा में बीजेपी की प्रगति से नवीन पटनायक की नींद उड़ गई है. उनको रात में भी कमल दिखाई देता है.’’ ओडिया बोलने में कथित अक्षमता को लेकर भी शाह ने पटनायक पर कटाक्ष किया.


उन्होंने कहा, ‘‘मैं ओडिया भाषा नहीं बोल पाता हूं इसलिए आपसे माफी मांगता हूं. लेकिन कुछ लोग (पटनायक) ओडिया नहीं बोल पाने को लेकर क्षमा नहीं मांगते और राज्य में शासन कर रहे हैं.’’ शाह ने पटनायक सरकार पर सभी मोर्चों पर विफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘नवीन बाबू ने 18 सालों से क्या किया है? राज्य में बेरोजगारी, पलायन, भ्रष्टाचार है और लूट चरम पर है.’’