(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने क्या कुछ कहा?
ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजेडी के प्रमुख नवीन पटनायक ने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश को धार्मिक उत्साह के साथ एक साथ आते देखकर खुशी हुई.
Ram Mandir Pran Prathistha: अयोध्या में भव्य समारोह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा सोमवार (22 जनवरी) को हुई. इसे खास कार्यक्रम के ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजेडी के प्रमुख नवीन पटनायक भी साक्षी बने. उन्होंने टीवी देखते हुए तस्वीर शेयर की और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''अयोध्या में आयोजित होने वाले शुभ राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बने. प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश को धार्मिक उत्साह के साथ एक साथ आते देखकर खुशी हुई.''
पटनायक ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें पीएम मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं. इस दौरान सीएम पटनायक हाथ जोड़े हुए हैं.
Witnessed the auspicious #RamMandirPranPrathistha being held at #Ayodhya. Delighted to see the nation coming together with religious fervour for the #PranPratistha. pic.twitter.com/lIuhlVO6XG
— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) January 22, 2024
बता दें की पीएम मोदी ने ही ‘प्राण प्रतिष्ठा’ से संबंधित अनुष्ठान किए. इस दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत मौजूद रहे. प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के बाद पीएम मोदी ने भगवान राम को साष्टांग प्रणाम किया.
सुनहरी रंग का कुर्ता, क्रीम रंग की धोती और उत्तरीय पहने प्रधानमंत्री मोदी राम मंदिर के मुख्य द्वार से अंदर तक पैदल चलकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और गर्भगृह में प्रवेश किया. प्रधानमंत्री इस दौरान अपने हाथ में लाल रंग के कपड़े में लिपटा हुआ चांदी का एक छत्र भी लेकर आए थे.
पीएम मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा के बाद संबोधन में कहा कि राम आग नहीं, राम ऊर्जा हैं. राम विवाद नहीं, राम समाधान हैं. राम सिर्फ हमारे नहीं हैं, राम तो सबके हैं. राम वर्तमान ही नहीं, राम अनंतकाल हैं. उन्होंने इशारों में विपक्षी दलों पर हमला किया. पीएम ने कहा कि वो भी एक समय था जब कुछ लोग कहते थे कि राम मंदिर बना तो आग लग जाएगी. ऐसे लोग भारत के सामाजिक भाव की पवित्रता को नहीं जान पाए.
इनपुट एजेंसी से भी
पीएम मोदी का विपक्ष पर वार, 'कुछ लोग कहते थे कि राम मंदिर के निर्माण से आग भड़क जाएगी, उन्हें'...'