नई दिल्ली: पंजाब के अमृतसर में जोड़ा फाटक पर बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. रावण दहन देखने के लिए रेल की पटरी पर खड़े लोगों को ट्रेन ने रौंद दिया. इसमें फिलहाल 50 लोगों के मौत की खबर है, हालांकि चश्मदीदों का दावा है कि इसकी संख्या 200 से ज्यादा हो सकती है. इस बीच चश्मदीद ने दावा किया कि जब ये घटना हुई तब वहां चीफ गेस्ट के रूप में नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू मौजूद थीं. चश्मदीद ने बताया कि हादसे के बाद भी उन्होंने अपना भाषण जारी रखा. इसके साथ ही ये भी दावा किया कि कांग्रेस ने बिना प्रशासन के इजाजत के ये कार्यक्रम आयोजित किया था.
वहीं इस घटना पर नवजोत कौर ने कहा कि कार्यक्रम खत्म होने के बाद वह वहां से निकल चुकी थीं. उन्होंने कहा, ''कार्यक्रम खत्म होने के बाद मैं वहां से निकल गई. तभी मुझे कॉल आया कि इस तरह का हादसा हो गया था. जिसके बाद मैं सीधे हॉस्पिटल आ गई. वहां पर क्या हुआ किसी को कुछ समझ नहीं आया. ना तो ट्रेन को धीमे किया और वहां खड़े लोग पटरियों पर ही खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे. आरोप लगाने वालों को यह शोभा नहीं देता है." अमृतसर ट्रेन दुर्घटना को लेकर रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर 0183-2223171, 0183-2564485 जारी की है.
अमृतसर के प्रथम उपमंडलीय मजिस्ट्रेट राजेश शर्मा ने बताया कि 50 शवों को बरामद किया गया है और कम से कम 50 घायलों को एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों ने बताया कि रावण के पुतले को आग लगाने और पटाखे फूटने के बाद भीड़ में से कुछ लोग रेल की पटरियों की ओर बढ़ना शुरू हो गए जहां पहले से ही बड़ी संख्या में लोग खड़े होकर रावण दहन देख रहे थे. उन्होंने बताया कि उसी वक्त दो विपरीत दिशाओं से एक साथ दो ट्रेनें आई और लोगों को बचने का बहुत कम समय मिला.