Sidhu Protest Against Inflation: पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने गुरुवार को महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. सिद्धू ने अपने विरोध प्रदर्शन को विशेष तरीके से किया जिससे कि वो सोशल मीडिया में लागातार छाए रहे. नवजोत सिद्धू ने हाथी पर चढ़ कर केंद्र सरकार और पंजाब सरकार के खिलाफ महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सिद्धू ने मीडिया से भी बातचीत की. क्रिकेटर से राजनेता बने सिद्धू ने कहा, आज दैनिक जीवन में उपयोग की जाने वाली चीजों की कीमतें एक हाथी जितनी बड़ी दर से बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा, आज 80 रुपये किलो बिकने वाली दालें 130 रुपये प्रतिकिलो बिक रही हैं. सरसो के तेल के दाम 75 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 195 रुपये प्रतिकिलो जा पहुंचा है. 


सिद्धू ने कहा, जितने में लोग दाल और तेल खरीदेंगे उतने में तो लोग चिकन खा सकते हैं. सिद्धू ने महंगाई को लेकर हमला जारी रखते हुए कहा, चिकन और दाल की कीमतें एक बराबर हो गईं हैं ऐसे में किसान, मजदूर और मध्यमवर्गीय लोगों का जीना मुहाल हो गया है. इस महंगाई का असर पंजाब के सिर्फ 95 फीसदी इलाकों में ही नहीं बल्कि पूरे देश में पड़ रहा है. महंगाई इतनी ज्यादा और कमाई पहले जैसी तो कहां से भोजन, आवास, परिवहन और स्वास्थ्य की देखभाल हो सकेगी.   


 






पटियाला में हाथी पर बैठकर किया प्रदर्शन
कांग्रेस नेता सिद्धू ने पंजाब के पटियाला जिले के भीड़-भाड़ वाले इलाके को अपने प्रदर्शन के लिए चुना. उन्होंने इन व्यस्त क्षेत्रों में हाथी से सवारी की और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ लोगों को दैनिक जीवन की जरूरी चीजों पर छाई महंगाई के लिए जागरुक किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां ले रखीं थी जिन पर महंगाई के विरोध में केंद्र सरकार के लिए संदेश लिखे हुए थे. केंद्र सरकार आवश्यक चीजों की महंगाई को लेकर विपक्षी दलों के निशाने पर है. रसोई गैस और खाने के तेल की कीमतों के लिए केंद्र सरकार को आम जनता से भी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.


महंगाई के खिलाफ पूरे पंजाब में प्रदर्शन कर रहे हैं सिद्धू
आपको बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू केंद्र सरकार के खिलाफ महंगाई के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे हों. इसके पहले सिद्धू ने पिछले महीने अमृतसर में महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था उन्होंने कहा था, स्थिति ऐसी बन गई है कि अमीर आदमी और अमीर होता जा रहा है और गरीब आदमी और गरीब होता जा रहा है, अगर अत्याचार करना पाप है तो अत्याचार सहना भी पाप है. महंगाई का असर सिर्फ गरीबों पर पड़ता है. 


यह भी पढ़ेंः
Muslim Personal Law Board के सदस्य बोले, 'ज्ञानवापी ही नहीं मथुरा और बाकी मस्जिदों पर भी विवाद खड़ा कर दिया गया'


Mundka Fire Case: AAP का BJP पर हमला, कहा- MCD केंद्र के अधीन, गृहमंत्री करें दोषियों पर कार्रवाई