Navjot Singh Sidhu Meets Rahul Gandhi And Priyanka Gandhi: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने गुरुवार (6 अप्रैल) को पार्टी नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधा वाड्रा से मुलाकात की. उन्होंने इस मुलाकात की तस्वीर ट्वीट की है, साथ ही पंजाब और कांग्रेस नेताओं के प्रति अपने संकल्प को दोहराया है. हाल ही में जेल से रिहा हुए सिद्धू ने ये तक कहा कि वह एक इंच भी पीछे नहीं हटेंगे.
सिद्धू ने अपने ट्वीट में कहा, ''आज नई दिल्ली में अपने मेंटर और दोस्त राहुल जी, दार्शनिक-मार्गदर्शक प्रियंका जी से मुलाकात की. आप मुझे जेल में डाल सकते हैं, मुझे डरा सकते हैं, मेरे सभी वित्तीय खातों को ब्लॉक कर सकते हैं, लेकिन पंजाब और मेरे नेताओं के प्रति मेरी प्रतिबद्धता न तो झुकेगी और न ही एक इंच पीछे हटेगी.''
जेल से बाहर आने के बाद एक्टिव हैं सिद्धू
बता दें कि पिछले साल 19 मई को सुप्रीम कोर्ट ने नवजोत सिंह सिद्धू को 27 दिसंबर 1988 के एक रोडरेज मामले को लेकर एक साल कारावास की सजा सुनाई थी. सिद्धू पर आरोप लगा था कि उन्होंने पटियाला के शेरावाले मार्केट के पास कार पार्किंग को लेकर हुई कहासुनी के बीच 65 वर्षीय गुरनाम सिंह के सिर पर मुक्का मार दिया था. इसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान गुरनाम सिंह की मौत हो गई थी. हालांकि, गुरनाम सिंह की मौत का कारण दिल का दौरा बताया गया था लेकिन सिद्धू के खिलाफ गौर-इरादतन हत्या का मुकदमा चला था. मामला निचली अदालत, फिर हाई कोर्ट से होते हुए सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट से सजा मिलने पर सिद्धू को पटियाला जेल में करीब 10 महीने काटने पड़े.
सिद्धू बीते 1 अप्रैल को जेल से रिहा हुए. जेल से बाहर आने के बाद सिद्धू अपने बयानों के चलते फिर से चर्चा में हैं. गुरुवार (4 अप्रैल) को सिद्धू ने पंजाब की जेलों की व्यवस्था और सुरक्षा पर सवाल खड़े किए थे. सिद्धू ने आरोप लगाया था कि पंजाब में राष्ट्रपति शासन को लाने के प्रयास किए जा रहे हैं और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है. इसी के साथ उन्होंने संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने का आरोप लगाया था. सिद्धू ने उनकी रिहाई में देरी किए जाने की भी बात कही थी. वहीं, जेल से बाहर आने के बाद सिद्धू दिवंगत पंजाबी गायक सिद्दू मूसेवाला के माता-पिता से भी मिलने गए थे और सुरक्षा कटौती के मुद्दे पर पंजाब की भगवंत मान सरकार को घेरा था.
यह भी पढ़ें- Anil Antony Joins BJP: बेटे ने थामा बीजेपी का दामन तो दिग्गज कांग्रेसी नेता एके एंटनी बोले- मैं आहत हूं कि...