एक्सप्लोरर
Advertisement
पंजाब: अमृतसर ईस्ट से सिद्धू, लांबी से अमरिंदर, जलालाबाद से भगवंत ने भरा पर्चा
नई दिल्ली: कांग्रेस में शामिल होने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू आज अमृतसर ईस्ट विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया. गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू रविवार को राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए थे. बीजेपी छोड़ने के बाद सिद्धू के आम आदमी पार्टी में जाने की भी खबरें थीं. लेकिन सिद्धू ने कांग्रेस को चुना.
पर्चा भरने के बाद सिद्धू ने कहा, ''हर पंजाबी और कांग्रेस वाले को यही कहूंगा कि इस वार वोट पंजाब के लिए डालना. धर्म की स्थापना के लिए डालना. यह मेरी पर्सनल लड़ाई नहीं है, मैं पंजाब के युवा को सही रास्ते पर लाना चाहता हूं.'' कैप्टन ने भी भरा पर्चा पंजाब कांग्रेस प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी आज लंबी सीट से नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. नामांकन दाखिल करने के बाद अमरिंदर लंबी ने कहा, ''मैं यहां बादल को हराने आया हूं, और मैं उन्हें हरा दूंगा.'' लंबी से कैप्टन अमरिंदर सिंह सीएम प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ लड़ रहे हैं. कैप्टन लंबी के अलावा पटियाला सीट से भी मैदान में हैं. कैप्टन पटियाला से नामांकन कर चुके हैं. भगवंत मान ने भी नांमांकन दाखिल किया आम आदमी पार्टी नेता भगवंत मान ने फाजिल्का जिले की जलालाबाद सीट से नामांकन दाखिल कर दिया. भगवंत मान पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल के खिलाफ लड़ रहे हैं. आज आखिरी दिन है पंजाब और गोवा में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने का आज आखिरी दिन है. उम्मीदवार नामांकन आज दोपहर 3 बजे तक भर सकते हैं. दोनों राज्यों में नामांकन पत्रों की जांच 19 जनवरी को होगी. उम्मीदवार 21 जनवरी तक अपने नाम वापस ले सकेंगे. इन दोनों राज्य में 4 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और वोटों की गिनती 11 मार्च को होगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion