नवजोत सिंह सिद्धू का कांग्रेस पर फिर तंज, पंजाब के नए सीएम भगवंत मान को बधाई देते हुए ये कहा
पंजाब विधानसभा चुनाव में सिद्धू खुद अमृतसर पूर्व सीट पर आम आदमी पार्टी की जीवनज्योत कौर से हार गए थे. वही चरणजीत सिंह चन्नी को दोनों सीटों से हार का सामना करना पड़ा.
![नवजोत सिंह सिद्धू का कांग्रेस पर फिर तंज, पंजाब के नए सीएम भगवंत मान को बधाई देते हुए ये कहा Navjot Singh Sidhu continued his endorsement of AAP and attacked Congress said Bhagwant Mann unfurls new anti mafia era in Punjab नवजोत सिंह सिद्धू का कांग्रेस पर फिर तंज, पंजाब के नए सीएम भगवंत मान को बधाई देते हुए ये कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/11/d71534ab006927397625e3f706c985df_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बन गई है. भगवंत मान प्रदेश के नए सीएम बन गए हैं. इस बीच नवजोत सिंह सिद्धू का कांग्रेस पर तंज जारी है. पंजाब कांग्रेसके अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने आम आदमी पार्टी का पक्ष लेते हुए कांग्रेस के खिलाफ बयान दिया है. पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान को बधाई देते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मान ने पंजाब में एक नए माफिया विरोधी युग की शुरुआत की है. अपनी पार्टी की हार के बाद उन्होंने आप को चुनने में एक अच्छा निर्णय करने के लिए पंजाब के लोगों को बधाई देने के लिए आलोचना की थी. बता दें कि चुनाव से पहले कैप्टन अमरिंदर ने नवजोत सिंह सिद्धू से मतभेदों के बाद सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. और नवजोत सिंह सिद्धू और कांग्रेस नेतृत्व की उस वक्त कड़ी आलोचना भी की थी.
भगवंत मान की तारीफ करते हुए कांग्रेस पर तंज
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट किया, "सबसे खुश आदमी वह है जिससे कोई उम्मीद नहीं करता. भगवंत मान ने पंजाब में उम्मीदों के पहाड़ के साथ एक नए माफिया विरोधी युग की शुरुआत की. उम्मीद है कि वह पंजाब को पुनरुत्थान पथ पर वापस लाएगा.
सिद्धू और चन्नी को मिली थी चुनाव में हार
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि कांग्रेस में अंदरुनी लड़ाई की वजह से पार्टी को अपमानजनक हार का सामना करना पड़ा. चुनाव से पहले सिद्धू पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ आमने-सामने गए थे दोनों के बीच मतभेद काफी गहरा गए थे. सिद्धू ने उन पर ड्रग माफिया को बचाने और संवेदनशील बेअदबी मामले में आरोपी राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के साथ नरमी बरतने का भी आरोप लगाया था. राज्य विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह को बिना किसी औपचारिकता के शीर्ष पद से हटा दिया गया था और उनकी जगह चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम की कुर्सी पर बैठाया गया था. चुनाव में सिद्धू खुद अमृतसर पूर्व सीट पर आम आदमी पार्टी की जीवनज्योत कौर से 6,000 से अधिक मतों के अंतर से हार गए. वही चरणजीत सिंह चन्नी को दोनों सीटों से हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें:
लखनऊ में होली के चलते मस्जिदों ने बदला जुमे की नमाज का समय, इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने की ये अपील
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)