Punjab Crisis: अब करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जाने लेकर पंजाब कांग्रेस में उभरा मतभेद, जानिए क्या है पूरा मामला
Punjab Crisis: मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और उनकी कैबिनेट के मंत्रियों के साथ नवजोत सिंह सिद्धू को करतारपुर ना ले जाने को लेकर सिद्धू खेमा नाराज़ हो गया है.
Punjab Crisis: पंजाब में अगले साल विधानसभा के चुनाव हैं, लेकिन पंजाब कांग्रेस में पिछले कई महीनों से चल रही सियासी खींचतान खत्म होने का नाम नहीं ले रही. अब पंजाब कांग्रेस में नया विवाद करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जाने लेकर है. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और उनकी कैबिनेट के मंत्रियों के साथ नवजोत सिंह सिद्धू को करतारपुर ना ले जाने को लेकर सिद्धू खेमा नाराज़ हो गया है.
सिद्धू के मीडिया सलाहकार ने सवालों को सही ठहराया
नवजोत सिंह सिद्धू के मीडिया सलाहकार सुरिंदर दल्ला ने उन सवालों को सही ठहराया है, जिसमें कहा जा रहा है कि पंजाब सरकार सिद्धू को इसलिए साथ नहीं ले जा रही, क्योंकि अगर वो जाते हैं तो सबका ध्यान उन्हीं पर रहता. विधायक वृंदारजीत पहरा ने कहा कि आज मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के साथ तीन कैबिनेट मंत्री मनप्रीत बादल, राणा गुरजीत सिंह और विजयिंदर सिंगला और दो विधायक हरप्रताप अजनाला और मुझे अनुमति मिली है.
#WATCH | Gurdaspur: Punjab CM Charanjit Singh Channi and other state cabinet ministers arrive at Dera Baba Nanak. They will leave for Kartarpur Sahib in Pakistan. pic.twitter.com/T2M3N7hOWS
— ANI (@ANI) November 18, 2021
सिद्धु के करतारपूर नहीं जाने को लेकर पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री विजेंयदर सिंगला ने बाताया कि भारत सरकार ने फेज मेनर में परमिशन दी है. कुछ लोगों को आज परमिशन मिली है, कुछ को कल और कुछ को परसों जाने की परमिशन मिली है. उन्होंने कहा, ‘’सबका मकसद दर्शन और अरदास करने का है. सभी को नतमस्तक होने का मौका मिला है. कोई पहले चला गया और कोई बाद में जाएगा. इससे फर्क नहीं पड़ता.’’
सिद्धु भी करतारपुर साहिब जाएंगे- सिंगला
विजेंयदर सिंगला ने कहा, ‘’सिद्धु भी करतारपुर साहिब जाएंगे. सभी कैबिनट मंत्री, विधायकों को परमिशन फेज मैनर में मिली है. सांझ व भाईचारे की बात गुरू नानक साहिब ने की थी. इसमें क्रेडिट की कोई बात नहीं है. मैं पूरे परिवार के साथ आज फिर दूसरी बार करतारपुर साहिब दर्शन करने जा रहा हूं.